बरेली: वार्डन पोस्ट राजेंद्र नगर की माह जुलाई की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

वार्डन पोस्ट राजेंद्र नगर की माह जुलाई की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : स्टाफ ऑफिसर टू फायर हरीश भल्ला जी आई सी ओ राजीव छाबड़ा जी व आई सी ओ कवलजीत सिंह के दिशानिर्देशन में किया गया।बैठक में बीते हुए कार्यो की समीक्षा की गई तथा नए बिन्दुओ पर चर्चा की गई। हरिश भल्ला ने सभी वार्डन्स का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि श्रावण माह में जिन वार्डन का नाम सूची में नही है उनके नाम दे दिए जाए तथा जो वार्डन एक्टिव नही है उनकी जगह दूसरे वार्डन की ड्यूटी लगाई जाए तथा सभी वार्डन श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को एप्रेन पहनकर अपनी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित होकर यातायात व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। राजीव छाबड़ा ने श्रावण मास की ड्यूटी पर सतर्कता रखते हुए अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाए तथा समय निकालकर हाउस होल्ड रजिस्टर पर भी काम किया जाना चाहिए। कवलजीत सिंह ने हाउस होल्ड रजिस्टर के बारे मे नए वार्डन को बताते हुए कहा कि हाउस होल्ड राजिस्ट में पूरे परिवार का ब्यौरा होता है जिससे कोई भी आपदा आने पर हम अपने क्षेत्र के किसी भी परिवार के सदस्यों या उसमें कौन कौन रहता था उसका आंकड़ा लगाया जा सकता है। और वार्डन की भर्ती पूर्ण करने का सुझाव दिया। बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन हरपाल मौर्य द्वारा की गई। बैठक में पोस्ट से डिप्टी पोस्ट वार्डन संजीव अवस्थी सेक्टर वार्डन श्रीमती अनुराधा शर्मा , सुशांत पांडे , राजू जी, रवीश कौशिक, रमेश साहू, संजीव कुमार गुप्ता, श्शिवम अग्रवाल, कमलेश , संदीप सिंह जी तथा अंकित जौहरी आदि उपस्थित रहे।
पोस्ट वार्डन ने बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियो व वार्डन साथियो का धन्यवाद करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: सम्राट अशोक क्लब की टीम ने ग्राम चावड़ में स्थित बुद्ध बिहार का किया निरीक्षण

Mon Jul 10 , 2023
सम्राट अशोक क्लब की टीम ने ग्राम चावड़ में स्थित बुद्ध बिहार का किया निरीक्षण दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सम्राट अशोक क्लब भारत जनपद शाखा बरेली की टीम ने रिठौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चावड़ के बुद्ध बिहार में स्थापित भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा का निरीक्षण किया| […]

You May Like

advertisement