जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न

सांगठनिक गतिविधियों की हुई समीक्षा

जांजगीर-चाम्पा 20 जुलाई 2022/ जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा की मासिक बैठक 19 जुलाई को रखी गई। जिसमें 21 जुलाई को ईडी कार्यालय रायपुर का घेराव, 22 जुलाई को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन की सफलता हेतु तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में राजधानी रायपुर के ईडी कार्यालय का घेराव करने जिले के कोने कोने से कांग्रेसी सम्मिलित होंगे। 22 अप्रैल को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भी आपकी अनिवार्य उपस्थिति अपेक्षित है। कार्यक्रम में अरुण साहू, गीता देवांगन, प्रिंस शर्मा, खेडू कंवर, विपिन देवांगन, राज अग्रवाल, दिनेश शर्मा, देवेश सिंह, भगवान दास गढ़ेवाल, जय थवाईत, नागेंद्र गुप्ता, ब्यास कश्यप ने भी उद्बोधन दिया। बैठक का संचालन शिशिर द्विवेदी व आभार रफीक सिद्दीकी ने किया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह फूलन सोनवानी जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, दिलेश्वर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष गण संतोष शर्मा पप्पू महाराज, चिंताराम राठौर, शत्रुघ्न दास महंत, नंद कुमार चंद्रा, रविंद्र शर्मा, कन्हैया कवर, महेश्वर टंडन, रमाशंकर सिंहसर्वा, पारस यादव, सुनील साधवानी, कुशल कश्यप, ऋषिकेश उपाध्याय, गुलशन सोनी, गणेश मोदी, चंद्रदेव महंत, दिवाकर राणा, अजय साहू, शाश्वत धर दीवान, देव कुमार पाण्डेय, अनिल राठौर, अजीत सिंह राणा, रामविलास राठौर, रामराज्य पांडे, किशन सोनी, सुरेश देवांगन, तमिंद्र देवांगन, नीरा सिदार, सौरभ सिंह बाबा, विपिन देवांगन, रामगोपाल, पुरुषोत्तम साहू, रमेश खरे, पवन कश्यप, राकेश कहरा, अजय निर्मलकर, ताम्रध्वज चंद्रा, हेतराम देवांगन, राजेश कुमार देवांगन, योगेश्वर यादव, गगन गुरुद्वान, राजेश राठौर, परमेश्वर निर्मले, पंकज शुक्ला सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>खुद को सुधारिये और समय पर दफ्तर आइये, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : श्री तारन प्रकाश सिन्हा</strong>

Wed Jul 20 , 2022
कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश  जांजगीर-चाम्पा 20 जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने समय-सीमा की बैठक लेते हुए एक बार फिर जिले के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि आप जिले के जिम्मेदार अधिकारी है। आप समय पर दफ्तर आयेंगे और कार्यों की समीक्षा […]

You May Like

advertisement