मोटर पम्प की चोरी करने वाले अभियुक्त मोटर पम्प के साथ गिरफ्तार


थाना बरदह
मोटर पम्प की चोरी करने वाले अभियुक्त मोटर पम्प के साथ गिरफ्तार

 दिनांक 23.07.22 को वादी श्री अरशद पुत्र इकबाल ग्राम पिलखुआ थाना बरदह आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना दिया गया कि दिनाँक 19.07.2022 को अज्ञात चोर द्वारा मेरे पोखरे पर लगा बोरिंग मोटर 2 हास पावर को खोलकर चुरा ले गए जिसके सम्बन्ध में थानास्थानीय पर मु0अ0स0 259/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। 
                   आज दिनांक 24.07.22 को उ0नि0 गोपाल जी मय हमराहियान के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन की चेकिंग जिवली मोड़ पर कर रहे थे तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त में चोरी गयी विद्युत मोटर बोरिंग मशीन को दो ब्यक्ति लेकर जिउली तिराहे पर कही बेचने हेतु जा रहे है इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान जिउली तिराहे पर पहुँची कि दो ब्यक्ति एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में मुकदमा उपरोक्त में चोरी गयी विद्युत मोटर बोरिंग मशीन लिये दिखायी दिये। मुखबिर खास इशारा कर हट बढ़ गया पुलिस टीम खड़े ब्यक्तियो के पास पहुँची कि पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ा कर भागना चाहे कि 20 कदम की दूरी पर गोड़हरा रोड़ पर पकड़ लिये गए। पकड़े गये ब्यक्तियो का नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम रोहित राजभर S/O श्रीनाथ राजभर R/O गौरा डिहवा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष बताया दूसरे ने अपना नाम विशाल राजभर S/O धर्मेन्द्र राजभर R/0 चौकी पिलखुवा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष बताया। दोनो ब्यक्तियो से भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब दिनांक 19.07.22 की रात्रि मे हम दोनो ने मिलकर बोरिंग विद्युत मशीन मोटर चोरी किये थे ग्राम पिलखुवा से उसी को लेकर एक प्लास्टिक की बोरी में रखकर बेचने हेतु जा रहे थे कि आप लोग पकड़ लिये। मुकदमा उपरोक्त में चोरी गयी मोटर विद्युत मशीन को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्तों को मु0अ0सं0- 259/22 धारा 379/411 भादवि से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया।

आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0स0 – 259/22 धारा 379/411 भा0द0वि0
गिरफ्तार अभियुक्त
1- रोहित राजभर S/O श्रीनाथ राजभर R/O गौरा डिहवा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष
2- विशाल राजभर S/O धर्मेन्द्र राजभर R/0 चौकी पिलखुवा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष
बरामदगी
एक अदद विद्युत मशीन मोटर
पुलिस टीम
उ0नि0 गोपाल जी थाना बरदह जनपद आजमगढ
सूरज सिंह, ( रि0आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
धर्मेन्द्र सिंह ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार अपडेट: कार और बाइक की भिडंत में 2 कावड़ियों की मौत,

Sun Jul 24 , 2022
हरिद्वार: रुड़की-हरिद्वार हाईवे स्थित कोर कॉलेज के पास देर रात बाइक और कार की टक्कर की आमने सामने की टक्कर में दो बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि एक कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]

You May Like

advertisement