Uncategorized

बी.एल एग्रो इंडस्ट्री एवं खण्डेलवाल कॉलेज, बरेली के मध्य साइन हुआ एम.ओ.यू.

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )

बरेली : ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के उपरांत अधिकतर युवा आजकल नौकरी की तलाश करते है जबकि सरकार आगामी भविष्य के लिए छात्रों को उद्योग एवं व्यवसाय के लिए अग्रसर करना चाहती है, जिस सपने को साकार करने के लिए खण्डेलवाल कॉलेज बरेली ने एवं कुशल एवं कौशल व्यक्तियों की आवश्यकता को समझते हुए बी एल एग्रो इंडस्ट्री के जी.एम.एच.आर श्री अजय भट्ट जी ने इस एम.ओ.यू. को साइन किया। इस एम.ओ.यू. के द्वारा निम्न बिन्दुओ पर इंडस्ट्री के ओर से खण्डेलवाल कॉलेज को विशेष सहायता प्राप्त होगी गेस्ट लेक्चर, इंडस्ट्री रिलेवेंट ट्रेनिंग, वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंडस्ट्रियल विजिट, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम। खण्डेलवाल कॉलेज इस एम.ओ.यू. के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को उद्यम व्यवहार, उद्यम कुशलता एवं बी एल एग्रो जैसी इंडस्ट्री के साथ कार्य करने का अवसर प्रदान करेगा साथ ही खण्डेलवाल कॉलेज बरेली के कुशल शिक्षक बी एल एग्रो इंडस्ट्री के पदाधिकारियो के लिए नयी कार्य प्रणाली एवं तकनीकी क्षेत्र में हुई प्रगति से रूबरू करने हेतु मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित करेगी। दोनों ही उद्यमियों का मानना है की उद्यमिता एवं कुशल शिक्षण के अनुभव का ये अनोखा मेल भिवष्य में नए आयाम स्थापित करेगा। इस एम.ओ.यू. के दौरान – बी एल एग्रो इंडस्ट्री की ओर से इंडिपेंडेंट डायरेक्टर श्री ऐ एन सिंह जी, जैड एस एम श्री जमशेद जी व मैनेजर एच् आर श्री अमोद कुमार श्रीवास्तव जी एवं खण्डेलवाल कॉलेज की ओर से प्रवक्ता श्री अजीत वर्मा, मुकुल गुप्ता व संजना आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर बी.एल एग्रो इंडस्ट्री के चेयरमैन श्री घनश्याम खण्डेलवाल जी एवं प्रबंध निदेशक श्री आशीष खण्डेलवाल जी ने सबको शुभकामनाएं दी। जी.एम.एच.आर – श्री अजय भट्ट ने कहा की निसंदेह खण्डेलवाल कॉलेज के छात्रों की प्रतिभा हमेशा ही प्रशंसनीय रही है पर ये एम.ओ.यू. छात्रों में नए इंडस्ट्री ट्रेंड्स के लिए तैयार करेगा। इंडिपेंडेंट डायरेक्टर श्री ऐ एन सिंह जी का मानना है की यह एक अहम् कदम है अगर इंडस्ट्री व् शिक्षण संसथान साथ काम करेंगे तो जल्द ही कुशल लोगो की कमी उद्यमता पर हावी नहीं हो पायेगी। जैड.एस.एम श्री जमशेद जी ने बताया की आज कल युवा मार्केटिंग के क्षेत्र में तभी सक्षम हो सकता है जब उसे बाजार का ज्ञान व् ग्राहकों के मन को समझने की कला आती होगी, इस एम.ओ.यू. के माध्यम से हमें यह अनुभव छात्रों के साथ साझा करने का अवसर प्राप्त होगा तो अवश्य ही कल का युवा बाजार में और भी कारगार साबित होगा। मैनेजर एच् आर श्री अमोद कुमार श्रीवास्तव जी ने बताया की वे जल्द ही खण्डेलवाल कॉलेज में अपनी ओर से छात्रों के लिए महत्वपूर्ण स्किल्स पर वर्कशॉप का आयोजन कराएँगे। प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खण्डेलवाल जी का कहना है वह अपने छात्रों के लिए सर्वांगीण विकास के साथ साथ नौकरी नहीं बल्कि उद्यमता का रास्ता खोलना चाहते है, जिसमे घनश्याम खण्डेलवाल जी जैसे व्यक्तित्व का छात्रों को दिशा निर्देश उनकी जिंदगी बदलने जैसा साबित होगा। डायरेक्टर एकेडेमिक डॉ. स्वतंत्र कुमार ने बताया की 2047 का सपना हमारी सरकार का तभी संभव है जब ऐसे कीर्तिमान स्थापित होते रहेंगे और भविष्य में भी हम ऐसी योजनाओ पर काम करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel