श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया विभिन्न कमेटियों का गठन

श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया विभिन्न कमेटियों का गठन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कमेटियों में समाज के अनुभवी लोगों को किया गया शामिल।

कुरुक्षेत्र, 20 मई : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने सामाजिक प्रकल्पों को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया है। यह जानकारी देते हुए श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हमने चुनावों के दौरान यह वायदा किया था कि समाज द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों को सुचारू रूप से चलाने के लिए समाज के अधिक से अधिक बंधुओं को संस्था से जोड़ा जाएगा।
इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए हमने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अनुभवी लोगों को संस्था से जोड़ा है। ताकि इन लोगों के अनुभवों का समाज को अधिक से अधिक लाभ हो। संस्था ने 12 कमेटियों का गठन करते हुए समाज के 70 अनुभवी बन्धुओं को इसमें जोड़ने का प्रयास किया है और शीघ्र ही कुछ और लोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हमने यह भी वायदा किया था कि सैक्टर 8 में अग्रसेन भवन का निर्माण किया जाएगा। इस वायदे को भी शीघ्र ही पूरा किया जा रहा है। इस कार्य हेतु सैक्टर 8 में लगभग एक हजार वर्ग गज का एक प्लाट हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के नाम अलॉट किया गया है, जिस पर शीघ्र ही निर्माण कार्य आरम्भ किया जाएगा। इस कार्य हेतु भी एक कमेटी का गठन किया गया है।
सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि एक और वायदे को पूरा करते हुए नगर में शीघ्र ही महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के स्मारक का निर्माण किया जाएगा। संस्था के संविधान में भी संशोधन की आवश्यकता को देखते हुए संविधान संशोधन कमेटी का भी गठन किया गया है जो संस्था के संविधान में संशोधन के लिए अपने सुझाव देगी। उन्होंने बताया कि समाज के विभिन्न अनुभवी बंधुओं से विचार विमर्श उपरांत निम्न कमेटियों का गठन किया गया है। इन कमेटियों में महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल मोती चौक एवं दबखेड़ी मैनेजमेंट कमेटी, अग्रवाल धर्मशाला मोती चौक एवं रेलवे स्टेशन मैनेजमेंट कमेटी, एकेडमिक सुधार कमेटी, संरक्षक मण्डल, मीडिया प्रभारी, महाराजा अग्रसेन प्लेवे स्कूल पिपली मैनेजमेंट कमेटी, पैथ लैब मैनेजमेंट कमेटी, होम्योपैथिक डिस्पेंसरी मैनेजमेंट कमेटी, फिजियोथेरेपी सेंटर मैनेजमेंट कमेटी, आडिट कमेटी इत्यादि का गठन किया गया है।
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा प्रांशु जैन को करेगा सम्मानित

Sat May 20 , 2023
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा प्रांशु जैन को करेगा सम्मानित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 इंद्रा स्वप्न द्वारा रचित उपन्यास एक ईंट एक रुपया का किया जाएगा विमोचनकुरुक्षेत्र, 20 मई : अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा द्वारा 21 मई को आयोजित खुला अधिवेशन व सम्मान समारोह में प्रांशु […]

You May Like

Breaking News

advertisement