तेरे भरोसे मेरी गाड़ी ओ साईं शिरडी वाले, श्रद्धालुओं ने किए शिरडी साईं के दर्शन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877
छाया – वीना गर्ग।

कुरुक्षेत्र, 6 जनवरी : श्री शिरड़ी साईं सेवा संघ (रजि.) द्वारा स्थापित साईं मंदिर में इस वर्ष के पहले वीरवार को भक्तों ने दर्शन करके कोरोना महामारी से बचने हेतु प्रार्थना की। संस्था के अध्यक्ष डा. विजय शर्मा ने शिरड़ी साईं बाबा की महिमा बताते हुए कहा कि सांई बाबा कर्मयोग, ज्ञानयोग और भक्तियोग के मूर्तिमान रूप थे तथा अपने भक्तों को भी यही शिक्षा दिया करते थे।वे भक्ति मार्ग पर चलते हुए मानवता की सेवा में लगे रहते थे। मंदिर में लोगों ने गुरू स्थान की परिक्रमा करके धूनि माई पर सात अगरबत्तियां लगाई।मंदिर में गायकों द्वारा सुनाए गए भजन तेरे भरोसे मेरी गाड़ी ओ साईं शिरडी वाले… और झूमके नाचो भक्तों, साईं का मेला आ गया…पर भक्त झूम उठे। श्रद्धालुओं ने साईं चालीसा व साईं मंत्र का जाप करके धूप आरती में भाग लिया। श्री शिरडी साई सेवा संघ की ओर से मंदिर आने वाले भक्तों को हिदायतें दी गई कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी मास्क व सेनीटाइजर का उपयोग करें और वेसलीन लगवाएं।आरती में सचिव श्याम सुंदर सेठी,पुजारी विजय दत्त तिवारी,सत्यप्रकाश, राजेश्वर ठाकुर, सुरेश, धीरज गुलाटी, कमलेश, रमन बंसल, चंद्रभान, आरुप दास, गगनदीप आशु ,सुषमा, मधु ठाकुर, रेनू मिगलानी, धीरज मैहता, गौरव गर्ग, गगनदीप आशु, हैप्पी बुल्लेशाह,अनिल अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में साईं भक्तों ने भाग लिया।
साईं – सांई मंदिर में दर्शन करते श्रद्धालु।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुश्री स्नेह राणा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में टीटीई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा न्यूजीलैंड में होने वाली वनडे सीरीज के लिए चयनित होने पर डीआरएम फिरोजपुर ने उनको दी बधाई

Thu Jan 6 , 2022
सुश्री स्नेह राणा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में टीटीई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा न्यूजीलैंड में होने वाली वनडे सीरीज के लिए चयनित होने पर डीआरएम फिरोजपुर ने उनको दी बधाई फिरोजपुर 6 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- सुश्री स्नेह राणा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में […]

You May Like

advertisement