अजमतगढ़ ब्लॉक के सभी गांव में संपर्क मार्ग बनाना मेरा लक्ष्य – मनीष मिश्रा

अजमतगढ़ ब्लॉक के सभी गांव में संपर्क मार्ग बनाना मेरा लक्ष्य=मनीष मिश्रा
= धौरहरा गांव में दर्जनों आरसीसी रोड एवं इंटरलॉकिंग का किया लोकार्पण।
सगड़ी (आजमगढ़): अजमतगढ़ ब्लॉक के धौरहरा ग्राम में दर्जनों आरसीसी रोड और इंटरलॉकिंग मार्गों का सोमवार को लोकार्पण करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा ने कहा कि ब्लॉक के सभी गांवों के संपर्क मार्गों को मुख्य मार्ग से जोड़ना मेरा लक्ष्य है।प्रत्येक स्कूल का कायाकल्प और उसमें शुद्ध पेयजल के लिए आर ओ प्लांट लगाने का काम लगभग अंतिम दौर में है।
मनीष कुमार मिश्रा ने गांव में संपर्क मार्गों का उद्घाटन करते हुए कहा कि गांव की सबसे बड़ी समस्या संपर्क मार्गों की रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आने-जाने की काफी दिक्कत रही है। जिसको प्रमुखता से लेते हुए मैंने अपने ब्लॉक के सभी गांव में मार्गो का निर्माण कराया है। इसी क्रम में आज धौराहरा ग्राम में बने मार्गो का लोकार्पण किया गया। लगभग पूरा गांव का मार्ग सीसी रोड और इंटरलॉकिंग से सुसज्जित हो गया है। कुछ काम शेष है जिसे शीघ्र ही पूरा कराया जाएगा। वर्तमान समय में पीने का पानी काफी अशुद्ध हो गया है।इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विद्यालय और गांव में आर ओ प्लांट लगाया जा रहा है। धौरहरा गांव में लोकार्पण के अवसर पर प्रधान अफताब उर्फ गुड्डू, प्रधान प्रतिनिधि खान सोमेश कुमार गुड्डू, सरफुद्दीन खान अजीत शाह, बृजेश कुमार, मिट्ठू वहाब खान, असगर प्रधान, अपने प्रमुख का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर प्रधान आफताब ने सभी आगतों का आभार व्यक्त करते हुए प्रमुख को कुछ अन्य आवश्यक कामों को करने की सूची प्रदान की।