बिहार:विहिप की शिकायत पर “राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग” ने लिया संज्ञान

विहिप की शिकायत पर “राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग” ने लिया संज्ञान

ज़िले के बायसी थाना में एक 14 वर्षीय हिन्दू नाबालिग महादलित युवती को मो.अरशद के दुवारा अगवा कर लिए जाने को लेकर पूर्णिया पुलिस कप्तान से लड़की के परिजनों ने आज आवेदन देकर नाबालिक युवती के बरामदगी की गुहार लगायी हैं।घटना के विषय पर विश्व हिन्दू परिषद के ज़िला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार लाठ(सोनू)ने बतलाया कि दिनांक 29-12-21 को बायसी से महादलित समुदाय की 14 वर्षीय नाबालिक युवती को किशनगंज ज़िले का मो.अरशद नामक विधर्मी लवजिहाद का शिकार बना अपरहण कर लिया हैं।जिसका कांड सँख्या 394/21 दर्ज किया गया हैं।किंतु लगातार प्रसाशन से युवती के बरामदगी की गुहार लगाने के बावजूद अभी तक न तो युवती की बरामदगी हुई ओर न ही आरोपित की गिरफ्तारी हुई हैं।ऐसे में विहिप के दुवारा 14 वर्षीय गायब युवती के बरामदगी के लिये हमने “राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग” से गुहार लगायी। जिसपर आज पूर्णिया पुलिस अधीक्षक को आयोग ने 3 दिनों में कार्यवाही करने का निर्देश दिया हैं।इस से 7 दिन पूर्व भी क़स्बा कांड सँख्या 319/21 में भी मो.सद्दाम के दुवारा एक 17 वर्षीय लड़की का अपरहण कर लिया गया था।जिसमे भी विहिप के आंदोलन पर आयोग के आदेश के बाद कार्यवाही हुई ओर युवती को अन्य ज़िले से बरामद किया गया।जबकि ज़िले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कांड सँख्या 657/21 में हुई मनीषा सिंह के हत्या के मामले में अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई।विहिप इन मामलों में पूर्णिया प्रसाशन से अविलंब कार्यवाही की माँग करता हैं।विहिप मीडिया प्रभारी विवेक कुमार लाठ ने आगे कहा कि इन तीनों मामलो में अबतक किसी की भी गिरफ्तारी न होना पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता हैं। आखिर ज़िले में लवजिहाद में हिन्दू युवतियों के अपरहण ओर उसके बाद धर्मपरिवर्तन एवं हत्या जैसे मामलों पर प्रसाशन अंकुश लगाने में क्यों विफल साबित हो रहा।क्यों हर बार हमें आंदोलन करने की जरूरत पड़ती हैं।हम पूर्णिया प्रसाशन से ऐसे मामलों में निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कर जल्द से जल्द सभी मुकदमों में गिरफ्तारी करने एवं ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने की माँग करते

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण के प्रबंधन एवं बचाव को लेकर बैठक

Sat Jan 8 , 2022
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण के प्रबंधन एवं बचाव को लेकर बैठक 15 से 18 वर्ष तक के युवाओं के लिए 08 जनवरी को मेगा टीकाकरण अभियान दूसरे डोज़ के टीकाकरण के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक: जिलाधिकारी ज़िलें में प्रवेश करने वाले […]

You May Like

advertisement