बरेली: जिलाधिकारी तथा मुख्यचिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी के दिशा-निर्देश में राष्ट्रीय डेंगू दिवस का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी तथा मुख्यचिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी के दिशा-निर्देश में राष्ट्रीय डेंगू दिवस का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज सीबी गंज क्षेत्र के खलीलपुर में जिलाधिकारी शिव कांत द्विवेदी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलबीर सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉ सीपी सिंह के दिशानिर्देश में राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन डॉ मधु गुप्ता प्रभारी चिकित्साधिकारी की उपस्थिति में किया गया इस अवसर पर खलीपुर प्राइमरी स्कूल में रैली का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा डेंगू रोग के विषय में स्कूली बच्चों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है और बताया गया कि हमें अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए । ताकि इस तरह के मच्छर का प्रजनन न हो सके । रात को सोते समय पूरी बांह के कपड़े पहनने चाहिए। एवम मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए । ताकि मच्छरों से बचे रहें । और डेंगू जैसी घातक बीमारी न पनप सके । स्वास्थय केन्द्र सीबी गंज में भी राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर चर्चा की गई एवं मरीजों को जानकारी प्रदान की गई ।तथा अपने आसपास परिसर में साफ सफाई रखने हेतु विशेष चर्चा की गई । तथा आशा सुबिता, पिंकी, राखी ,छाया ,नीरज ,दुर्गेश आदि ने घर घर भ्रमण करके आम जनमानस को डेंगू रोग के विषय में शिक्षित किया ।
इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह भारती एवं श्रवण आदि का विषेश सहयोग रहा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: एट जालौन : टायर फटने से आपे अनियंत्रित, 1 की मौत , 5 घायल

Wed May 17 , 2023
एट जालौन : टायर फटने से आपे अनियंत्रित, 1 की मौत , 5 घायल रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन सामने से गुजर गई तीन एम्बुलेंस कोई एम्बुलेंस ड्राईवर नही हुआ रुकने को मेहरबान,ड्राइवरों का कहना है पहले फ़ोन करके एम्बुलेंस बुक करे […]

You May Like

Breaking News

advertisement