राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान (रजि.) द्वारा एडवोकेट अनिल सक्सेना के अवतरण दिवस बड़े हो हर्षोल्लास के मनाया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि.) भारत नें उत्तर प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ अरुण कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार ऐड. के अवतरण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रंगारंग कार्यक्रम गायन एवं नृत्य म्यूजिकल नाइट बरेली स्थित अर्बन हॉट में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यू.पी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला में मनाया जिसमें जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारी का पूरा सहयोग रहा कार्यक्रम की धूम गायक पप्पू खान, नवेंद्र कुमार, कौशिक टंडन, अंजलि सचिन, स्वयं वर्मा अपने मधुर स्वरों से महफिल में रंग जमा दिया और मीरा प्रदर्शनी ने अपने नृत्य से सबको मनमोह लिया राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने अनिल कुमार एडवोकेट को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए खुशी मनाते हुए कोल्ड ड्रिंक, मठरी. लड्डूओ का वितरण किया कार्यक्रम में डांडिया की भी खूब धूम मची म्यूजिकल गानों पर लोग खूब थरके राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया ने भी वकील साहब को जन्मदिन की बधाई कहा आज राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने बड़े भाई वकील साहब का जन्मदिन मनाया है जन्मदिन पर म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम करके खुशी जाहिर की है कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र बरेली एवं शासनिक, प्रशासनिक पदाधिकारी गणों एवं कर्मचारियों ने अपना पूरा सहयोग दिया म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु उर्फ इशिका सिंघानिया, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन निहालानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता, राकेश कुमार मौर्य, संरक्षक हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले, जे. आर गुप्ता,डॉ. गौरव अग्रवाल, भारतेंदु सिंह, एवं
मीरा प्रियदर्शनी, वरिष्ठ समाजसेवी विशाल मेहरोत्रा, दामोदर, मंजुला खंडेलवाल, पप्पू खान सपत्नी, नवेंद्र कुमार, कौशिक टंडन, अंजू भारद्वाज, कमल भारद्वाज, रश्मि अग्रवाल, सचिन शर्मा, अंजली शर्मा, शकील, संजय कुमार, अनमोल सक्सेना, बिजेंद्र पाल, हरिओम सहित मिली में उपस्थितजन मौजूद रहे।