बरेली: गरीब बस्तियों में घर- घर जाकर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने मनाई होली

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की टीम ने होली के उपलक्ष में बरेली की गरीब बस्तियों में जाकर घर-घर परंपरागत होली मनाई जाए को मध्य नजर रखते हुए रंग बिरंगी गुलाल और रंगों का वितरण किया राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने इस मौके पर बताया आज हमारी टीम बरेली में स्थित गंगापुर निकट नाग पंचमी मैदान में आकर गरीब क्षेत्र वासियों को हम लोग रंग गुलाल वितरण कर रहे हैं जिससे सभी लोग होली का त्योहार प्रेम पूर्वक भाईचारे के साथ मनाएं हमारा उद्देश्य है कि मानव में सद्भावना रहे हम लोग हीनता को त्याग कर रंगों का त्यौहार प्रेम के रंगों के साथ मनाएं और होली के त्यौहार में शराब गांजा अफीम स्मैक आदि नशे की वस्तुओं का सेवन न करके स्वच्छ और सुंदर प्रेम भाव से होली मना कर एक अच्छा संदेश विश्व को दें गुलाल और रंग वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य सदस्य रामकिशोर जे. आर.गुप्ता पंकज अग्रवाल रश्मि अग्रवाल आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: गुलाब राय इंटर कॉलेज मैदान होली मिलाप कैम्प में पहुँच कर सभी नेताओं ने आपस में गले मिलकर होली की दी बधाई

Wed Mar 27 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आपसी भाईचारे और प्यार के प्रतीक हर साल की तरह गुलाब राय इंटर कालेज मैदान मे लगने वाले होली मिलाप मेले में पहुच कर उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी ने इंडिया गठबंधन के कैम्प […]

You May Like

Breaking News

advertisement