राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धों की सेवा कर किया भंडारे का आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट रजि. भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी नें बरेली स्थित लाल फाटक के पास वृद्धाश्रम में वृद्धो की सेवा कर उनके लिए भंडारा कियाऔर उनका भोजन कराया संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने उनके रहन-सहन और स्वास्थ्य की जानकारी ली और भविष्य में भी उनकी सेवा करने का संकल्प लेते हुए बताया यहां पर जो वृद्ध महिलाएं हैं इनकी आयु लगभग 60 वर्ष से ऊपर है यह अपने गृह क्लेश के कारण मानसिक संतुलन खो बैठी है ऐसी महिलाओं की सेवा करने का संस्थान को मौका मिला इनके बहू बेटे नें इनकी धन संपत्ति आदि लेकर अस्वस्थ अवस्था में इनका परित्याग कर दिया इनकी देखने करने वाला कोई नहीं है और वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर है ऐसे वृद्ध परिवार से परत्यागी माता-पिता की सेवा करने का आज संस्थान को मौका मिला मैंने स्वयं और संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने आज वृद्ध आश्रम में वृद्धाओं के लिए खीर सब्जी पूड़ी मिष्ठान का भंडारा करके वृद्ध माता पिता को भोजन कराकर अपने जीवन को कृत किया भंडारा कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश मौर्य, मुकेश मेहंदीरत्ता, संरक्षक भारतेंदु सिंह, हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले, जे. आर. गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, राष्ट्रीय सदस्य डॉ अखिलेश गुप्ता, पवन गिलाहनी, रामकिशोर, जिला अध्यक्ष अमृता सिंह उर्फ प्रिया,महानगर अध्यक्ष बबली गुप्ता, सत्यवती, हरि ओम, राखी मिश्रा, देवदास, आदि वृद्धाजन उपस्थित रहे ।