नाज़िया ने 429 अंक लाकर मैट्रिक में लहराया सफलता का परचम

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर/जन्दाहा(वैशाली)जिले के हजरत जन्दाहा बाज़ार स्थित पुरानी बाज़ार के जामा मस्जिद चौक निवासी मोहम्मद शम्सुद्दीन रंगरेज की छोटी बेटी नाज़िया खातून ने मैट्रिक परीक्षा 2024 में 429 नंबर लाकर सफलता का परचम लहरा दिया है।इस सफलता पर नाज़िया खातून के परिवार समेत पूरे गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई है।नाज़िया खातून के वालिद मोहम्मद शम्सुद्दीन रंगरेज मजदूरी करते हैं।रंगरेज जाति के होने के बावजूद अपने पूरे परिवार को शिक्षित बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं।पेशा के तौर पर सिलाई भी करते हैं और अपने जाति से संबंधित कपड़े रंगने का काम के साथ-साथ 15 अगस्त,26 जनवरी के अवसर पर तिरंगा झंडा को भी खुद बनाकर,रंग कर दूर दूर जाकर बेचते हैं और अपनी रोजी रोटी चलाते हैं।इससे पूर्व भी इनकी एक बेटी तबस्सुम परवीन ने इन्टर परीक्षा 2022 में अच्छे अंक लाकर सफलता हासिल की थी।अब छोटी बेटी नाज़िया खातून ने भी मैट्रिक की परीक्षा में 429 अंक लाकर अपनी बेहतरीन प्रदर्शन का लोहा मनवाया है।यह जन्दाहा बाज़ार के ही “टैलेंट मैथमेटिक्स क्लासेज” और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल जन्दाहा से पढ़ाई की है।इस सफलता पर नाज़िया खातून के वालिद मोहम्मद शम्सुद्दीन रंगरेज,माता,भाई-बहन,विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिका आदि ने बधाई दी है।नाज़िया खातून ने अपनी सफलता का श्रेय खुद की मेहनत और शिक्षकों के सही मार्ग दर्शन को दिया है।नाज़िया खातून को वैशाली जिले के मशहूर पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता ने भी इस सफलता पर बधाई दी है।
साथ में फोटो

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चिराग के घर में छाया अंधेरा,दर्जनों नेताओं पार्टी छोड़ा

Thu Apr 4 , 2024
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को लगा बड़ा झटका,ई. रविंद्र सिंह समेत कई दिग्गजों ने छोड़ी पार्टी रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता पटना / हाजीपुर (वैशाली) देश के आम चुनाव से पूर्व आज एनडीए के घटक दल चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को बड़ा झटका लगा है।जब पार्टी के प्रदेश […]

You May Like

Breaking News

advertisement