Uncategorized

ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में उल्लासपूर्वक मनाया नव वर्ष

कुरुक्षेत्र, (संजीव कुमारी) 1 जनवरी : “हैप्पी न्यू ईयर” परमात्म गीत की मधुर ध्वनि के साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, सेवा केंद्र में वर्ष 2025 को विदाई एवं नव वर्ष 2026 के स्वागत के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर एवं ग्रामीण अंचल से जुड़े अनेक बहन-भाइयों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ केक काट कर किया गया। सेवा केंद्र प्रभारी एवं राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज बहन ने उपस्थित सभी बहन-भाइयों का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के मन में अनेक आशाएँ होती हैं, नव वर्ष 2026 में सभी की आशाएँ पूर्ण हों—यही हमारा शुभ संकल्प है। उन्होंने संदेश दिया कि हम सभी के साथ सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा का साथ है, अतः मन, कर्म और वचन से स्वयं को श्रेष्ठ बनाना ही सच्चा नववर्ष संकल्प होना चाहिए। उन्होंने नव वर्ष में पुरानी नकारात्मक बातों को भूल कर नई सोच, नई उमंग और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में बी.के. सिमरन ने गीत के माध्यम से स्वयं पर चढ़े परमात्म रंग का भावपूर्ण अनुभव साझा किया। बी.के. प्रियंका एवं गौरव ने एक प्रेरणादायक लघु अभिनय के माध्यम से यह संदेश दिया कि वर्ष 2025 में रह गई कमियों को पहचान कर, परमात्मा से प्राप्त वरदानों को स्मरण रखते हुए वर्ष 2026 में अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सकती है।
निशा,ममता दुआ, रिद्धि, सिया,पार्थ एवं राजकुमार द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका में यह दर्शाया गया कि आज की प्रतिस्पर्धा में दूसरों को पीछे छोड़ने की दौड़ में मनुष्य स्वयं पीछे रह जाता है, जबकि संतोष और सहयोग से आगे बढ़ने वाला ही सच्ची सफलता प्राप्त करता है। “कुछ अपनी कहो, कुछ दूसरे की सुनो” गीत के माध्यम से जीवन में सामंजस्य का संदेश देते हुए यह प्रेरणा दी गई कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्ही बालिका वसुधा ने नृत्य प्रस्तुति द्वारा निश्चिंत और बेफिक्र जीवन जीने का सुंदर संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान “लव यू जिंदगी” गीत की मधुर धुन पर गोरी एवं रिद्धि के साथ उपस्थित सभी बहन-भाई आनंदपूर्वक झूम उठे, जिससे वातावरण उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया। इस पावन अवसर पर हरबंस सिंह, बलवंत सिंह, राजेश कुमार, डॉ. आर.डी. शर्मा, नरेश कुमार, आनंद कुमार, रोशन लाल, ईश्वर चंद, कृष्ण कुमार, जगदीश कुमार, श्याम लाल, मुकेश कुमार, राजकुमारी, गीता, लता चावला, नरेश कुमारी, राजरानी, निर्मल सैनी, जरनैल, विमला, बाला रानी, भगति, हीरा,सरोज बाला सहित अनेक गणमान्य बहन-भाइयों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज बहन ने सभी बहन-भाइयों को नव वर्ष की ईश्वरीय सौगात प्रदान कर मुँह मीठा कराया तथा पुनः नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएँ देते हुए सभी के जीवन में सुख-शांति, स्वास्थ्य एवं खुशहाली की मंगलकामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel