“पंजाब रत्न” व “कल्पना चावला अवॉर्ड” से अलंकृत हुई प्रख्यात समाज सेविका श्रीमती मनप्रीत कौर

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी, दूरभाष – 9416191877
नई दिल्ली : मैक्समुलर रोड़ स्थित इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्सी में ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटलेक्टुअलस (ए.आई.सी.ओ.आई.) की 47वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस अत्यन्त धूमधाम से सम्पन्न हुई।जिसमें संकट मोचन सेना (महिला प्रकोष्ठ), पंजाब प्रान्त की अध्यक्ष, मां सीता रसोई व श्रीराधा रसोई की संचालिका एवं प्रख्यात समाजसेविका श्रीमती मनप्रीत कौर (लुधियाना) को समाजसेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे उत्कृष्ट व प्रशंसनीय सेवा कार्यों के लिए “पंजाब रत्न” की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।
श्रीमती मनप्रीत कौर (लुधियाना) को यह सम्मान छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. सेठ, नैनीताल हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश टण्डन, हिमालय वेलनेस के डॉ. एस. फारुख, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी देवदत्त शर्मा, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश निधि शर्मा व कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती अनुश्री आदि के द्वारा प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह, मैडल व अंगवस्त्र आदि भेंट करके दिया।
इसके अलावा उन्हें वृन्दावन में अर्पिता फाउंडेशन के द्वारा “कल्पना चावला अवॉर्ड” भी प्रदान किया गया।जो कि प्रमुख समाजसेवी डॉ. लक्ष्मी गौतम व प्रदीप बनर्जी आदि ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका- प्रसादी-माला आदि भेंट करके प्रदान किया। साथ ही उनके सेवा कार्यों की भूरिभूरि प्रशंसा की।
इसके अलावा श्रीमती मनप्रीत कौर को गोवा के मुख्यमंत्री एवं प्रख्यात सिने अभिनेत्री तमन्ना भाटिया व रकुल प्रीत आदि के द्वारा भी सम्मानित व पुरुस्कृत किया जा चुका है।
ज्ञात हो कि श्रीमती मनप्रीत कौर (लुधियाना) अपने सेवा कार्यों के द्वारा समूचे देश में धूम मचाए हुए हैं।उनके द्वारा मां सीता रसोई के माध्यम से वृन्दावन, अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश व प्रयागराज आदि स्थानों पर निरन्तर अन्न क्षेत्र चलाए जा रहे हैं।साथ ही उनके द्वारा सन्तों, विप्रों व निर्धनों आदि की हर सम्भव मदद की जा रही है। उनके द्वारा पिछले दिनों प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर जगह-जगह अन्न क्षेत्र चलाए गए।साथ ही सन्तों व निर्धनों को चिकित्सकीय सेवाएं, खाद्यान्न सामग्री व वस्त्र आदि प्रदान किए गए। इसके अलावा उनके द्वारा वृन्दावन के मोतीझील स्थित घीसा सन्त मण्डल वृन्दावन में पूरे कार्तिक मास अन्न क्षेत्र चलाया गया।उनकी आगामी योजना तीर्थराज प्रयागराज में पूरे माघ मास अन्न क्षेत्र चलाए जाने की योजना है। वे कहती हैं कि, समाजसेवा के द्वारा नर के अलावा नारायण की भी प्राप्ति होती है।उनके द्वारा समय-समय पर निर्धन कन्याओं के निःशुल्क विवाह भी कराए जाते हैं।साथ ही वे निर्धन बच्चों की शिक्षा व निर्धन महिलाओं को निःशुल्क सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण भी दिलवाया करती हैं।उनके द्वारा प्रतिमाह लुधियाना से पूर्णागिरी स्थित चिंतपूर्णी मां मन्दिर के दर्शन कराने हेतु निःशुल्क बस ले जायी जाती है।वे मानसिक स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, शिक्षा व सामुदायिक भोजन सेवा आदि के कार्य युद्ध स्तर पर कर रही हैं।उनका मानना है कि इस सब से उन्हें अत्यधिक मानसिक शान्ति प्राप्त होती है।साथ ही अन्य लोगों को भी उनसे समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होती है।
श्रीमती मनप्रीत कौर (लुधियाना) को “पंजाब रत्न” की मानद उपाधि एवं “कल्पना चावला अवॉर्ड” मिलने पर अनेक व्यक्तियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रभु से उनके उज्ज्वल, सुखद, समृद्ध व दीर्घ जीवन की मंगल कामना की है।




