Uncategorized
अब मैं किसी महिला पर टीका टिप्पणी और छेड़छाड़ नहीं करूंगा

सगड़ी,आजमगढ़। श्रीमान जी मैं भविष्य में किसी भी महिला से कोई छेड़छाड़, टीका टिप्पणी अभद्र भाषा का प्रयोग और अश्लील हरकत नहीं करूंगा। मुझे माफ कर दीजिए।
जीयनपुर कोतवाली की एक महिला ने अखिलेश कुमार निवासी ओलमापुर थाना जीयनपुर पर महिलाओं को रास्ते में आते-जाते टिप्पणी करना, अश्लील गाने व बात करना और मना करने पर गाली देना वह जान मारने की धमकी की शिकायत की थी।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर उक्त युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि महिला ने तहरीर दिया था कि अखिलेश अक्सर गांव की महिलाओं पर टिका टिप्पणी करता था छेड़छाड़ और अश्लील गाने व बातें करने का प्रयास करता था। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान करदिया गया।