नॉवल्टी प्लाज़ा दो सप्ताह का समय बीतने के बाद भी धंसा फुटपाथ नहीं हुआ ठीक, नगर निगम को हादसे का इन्तजार

नॉवल्टी प्लाज़ा दो सप्ताह का समय बीतने के बाद भी धंसा फुटपाथ नहीं हुआ ठीक, नगर निगम को हादसे का इन्तजार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक सिविल लाइंस स्थित नॉवल्टी चौराहे के पास नॉवल्टी प्लाज़ा मार्केट के सामने फुटपाथ का एक हिस्सा अचानक धंस गया है। यह समस्या बीते दो सप्ताह से बनी हुई है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में डर बना हुआ है कि कहीं रात के अंधेरे में कोई राहगीर इस गड्ढे में गिरकर घायल न हो जाए।
कई वाहन गड्ढे में फंस चुके है।धंसा हुआ फुटपाथ मार्केट के सामने उस जगह है, जहां दिनभर बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं। व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार नगर निगम को इलाके में जलभराव और जर्जर फुटपाथ की शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उधर बड़ा बाजार आर्य समाज गली की पुलिया का पत्थर टूटा,लगभग एक महीने से राहगीर और दुकानदार समस्या से जूझ रहे है।दोपहिया वाहन इसमें फंसकर परेशान हो रहे है,दुकानदार हाजी शबाब खान ने बताया कि गली की सड़क पर गड्ढे है और पुलिया के पत्थर की खराब हो गया है जिस कारण ग्राहकों,राहगीरों के साथ साथ दुकानदारों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।जनसेवा टीम के अध्यक्ष और समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि धंसे हुए फुटपाथ और सड़क की मरम्मत तत्काल कराई जाए। उन्होंने कहा कि “अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।”साथ ही बड़ा बाजार गली आर्य समाज स्थित जर्जर पुलिया के पत्थरों को दुरुस्त किया जाये।