उत्तराखंड: पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच पदाधिकारियो एव सदस्यो को शपथ दिलाई,

पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न,
संरक्षक हुकम सिंह कुंवर सहित 19 लोगों ने शपथ ली, संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी
हल्द्वानी,पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आज पद एवंम गोपनीयता की शपथ ली,संस्थापक अध्यक्ष बलवंत सिंह चुपाल ने हीरानगर मंच कार्यालय मैं एक सादे समारोह मैं पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलायी,
संस्था के संरक्षक हुकम सिंह कुंवर सहित 19लोगों ने शपथ ली,शपथ लेने वालों मैं उपाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, महासचिव यू oसीoजोशी, सचिव देवेंद्र सिंह तोलिया, कोषाध्यक्ष त्रिलोक बनौली, आयव्यय निरीक्षक कैलाश जोशी, कार्यकारणी सदस्य कमल जोशी,धर्म सिंह बिष्ट, यसपाल टम्टा, ऋतिक आर्या,शोभा बिष्ट,पुष्पा संभल, जे o ललित प्रसाद,चंद्र शेखर प्रगायी,कमल किशोर,लक्ष्मण सिंह महरा,ललित बिष्ट, नीरज बगड़वाल,संदीप भैसोड़ा,बृजमोहन बिष्ट,सामिल थे,
अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल बाद मैं शपथ लेंगे , पारवारिक शोक के कारण नहीं आ पाए,
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष बलवंत सिंह चुपाल ने कहा कि संस्था के मूल उद्देशों से हमको भटकना नहीं है,कुमायूं संस्कृति व उसके उत्थान एकता के लिए काम करना है,उन्होंने कुमायूं की जनता से अपील की वह जातिवाद से बचें,बाहरी लोग जातिवाद फैलाकर कुमायूं की एकता को तोड़ना चाहते है,एकता बनाएं रखें, कुमायूं की संस्कृति को बढ़ाने मैं सहयोग करें,
संरक्षक हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि नई कार्यकारणी मंच की गरिमा बनाएं,ऐसा कोई काम न करें जिससे मंच की मर्यादा को नुकसान हो,कुंवर ने कहा कि मंच मैं शराब , नशा आदि का सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा,उन्होंने मंच को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जायेगा,सबका सम्मान होगा,किसी को निराश होने की जरूरत नही है,सबका सहयोग चाहिए,
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका हेमंत बगड़वाल,यूकेडी नेता भुवन जोशी,मधु सांगुड़ी, राज्य आंदोलनकारी बृजमोहन सिजवाली,दिनेश सांगुडी,चंपा चिलवाल, पार्षद राधा आर्या,विनोद कुमार, पूरन भंडारी मेला संयोजक,प्रकाश चंद,संजय शेखर,चंपा त्रिपाठी,नितेश मेवाड़ी ,रंगकर्मी भुवन जोशी आदि लोग उपस्थित थे,

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:हिट एंड रन: अयोध्या में कार की टक्कर से युवक की मौत, दो माह पहले हुई थी शादी

Sat May 6 , 2023
अयोध्या:हिट एंड रन: अयोध्या में कार की टक्कर से युवक की मौत, दो माह पहले हुई थी शादी *मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्याप्रयागराज हाईवे पर स्थित पत्थर कट चौराहे पर बाइक सहित खड़े युवक को अनियंत्रित कार सवार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने युवक को गंभीर अवस्था में भर्ती […]

You May Like

Breaking News

advertisement