शिक्षिका से रिश्वत मांगना कार्यालय सहायक को पड़ा भारी, बीएसए ने किया निलंबित

अयोध्या: ———–
शिक्षिका से रिश्वत मांगना कार्यालय सहायक को पड़ा भारी, बीएसए ने किया निलंबित
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या, जिले के हैरिंग्टनगंज के प्राथमिक विद्यालय भीटारी में तैनात एक शिक्षिका से चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत करने के लिए छह हजार रुपये घूस माँगने वाले कार्यालय सहायक को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बन की अवधि में कार्यालय सहायक को नियमित रूप से दफ्तर में हाजिरी देने का निर्देश दिया गया है।बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्राथमिक विद्यालय भीटारी में तैनात सहायक अध्यापिका दीप्ती सिंह ने सहायक शिक्षा खण्ड कार्यालय हैरिंग्टनगंज द्वारा अवकाश प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर वहाँ के कार्यालय सहायक दीपक कुमार द्वारा शिक्षिका से छह हजार रुपये घूस की माँग की गई। शिक्षिका द्वारा इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई।
बीएसए द्वारा गोपनीय जाँच कराई गई तो आरोप सही पाए गए जिसके चलते बीएसए श्री राय ने अनुशासन हीनता और कर्तव्य निर्वहन के प्रति घोर उदासीनता बरतने के आरोप में कार्यालय सहायक को सोमवार को निलम्बित कर दिया। इसके साथ ही मुख्यालय के खण्ड शिक्षा अधिकारी रामचंदर मौर्य को पूरी जाँच कर 15 दिनों में आख्या देने का निर्देश दिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नाबालिक बालिका के गुम होने पर सूचना मिलते ही 05 घण्टे के अन्दर किया गया बरामद

Wed Jul 27 , 2022
अयोध्या:———नाबालिक बालिका के गुम होने पर सूचना मिलते ही 05 घण्टे के अन्दर किया गया बरामद।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपहृता/गुमशुदा महिलाओं की बरामदगी के चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के मार्गदर्शन, थानाध्यक्ष थाना खण्डासा जनपद अयोध्या के कुशल […]

You May Like

advertisement