साप्ताहिक बाजार बंदी के दिन दुकानें बंद रख्खे अन्यथा व्यापार मंडल आप का सहयोग करने अछम्य रहेगा- अरविंद सिंह

आजमगढ़ ब्यूरो
व्यापार मंडल खरिहानी के पदाधिकारियों ने खरिहानी बाजार के दुकानदार भाई यो से अपील करते हुए करते हुए कहा कि साप्ताहिक बाजार बंदी से कई लाभ हैं उस लाभ को दिलो दिमाग से सोचना होगा। खरिहानी बाजार के सभी दुकानदार भाई मिलकर हफ्ते में एक दिन (शनिवार) को बाजार में स्थापित दुकाने बन्द करें। जिसमें ठेला वाले होठी दुकान को छोड़ कर।
खरिहानी व्यापार मण्डल अध्यक्ष- अरविंद सिंह (परु) ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि खरिहानी व्यापार मण्डल का गठन व्यापारियों की सुरक्षा व समस्याओं के लिए किया गया हैं। पूर्व में खरिहानी बाजार दहस्तगर्दो द्वारा व्यापारी भाईयों का शोषण किया जाता था । जिसका विरोध बड़े पैमान पर किया गया जिसका परिणाम हैं कि आज खरिहानी के व्यापारी अब बिना दहस्त के अपना अपना व्यापार कर रहें हैं।
वही आज भी कुछ दुकानदार भाई उन दहस्त गर्दो के इसारे पर साप्ताहिक बाजार बंदी का विरोध कर रहें हैं जो व्यापार के लिए आच्छा संकेत नहीं हैं। बाजार के साप्ताहिक बंदी का प्रपत्र जिला मुख्यालय से अनुमोदित भी हैं। इसके बाद भी कुछ दुकानदार भाई दहस्त गर्दो के इसारे पर साप्ताहिक बाजार बंदी को नाकाम करने के लिए अपनी दुकाने खोल रख्खे हैं जो संगठन के लिए ठीक संदेश नही हैं। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह मास्टर, आलोक सिंह (गैस एजेन्सी) व्यापार मण्डल के संरक्षक पंकज यादव प्रधान, सूरत यादव (नागा) पूर्व प्रधान पल्टू राम, प्रेम चन्द्र राम पवन जयसवाल जितेन्द्र जयसवाल उपाध्यक्ष रामबचन यादव, बचाऊ मंत्री संजय यादव संगठन मंत्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता सचिव शनि जयसवाल मिडीया प्रभारी सतीश चौरसिया अमित र्बनवाल आदि सहित व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।