शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर की ओर से शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन करने के लिए नामदेव चौक पर समागम का किया गया आयोजन

फिरोजपुर 23 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

शहीद भगत सिंह ,राजगुरू ओर सुखदेव के शहीदी दिवस पर भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर के सदस्यों की और से शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन करने हेतू नामदेव चौक पर समागम किया गया सभी सदस्यों की ओर से शहीद सरदार भगत सिंह जी को फूल माला अर्पित की गई। परिषद के प्रधान श्री सुभाष चौधरी ने बताया कि यह जो हम आजादी की सांस ले रहे हैं उन शूरवीरों की कुर्बानी के कारण ही आज हम अंग्रेजों के चुगल से आजाद है। इस आजादी को बरकरार रखना अब हमारी जिम्मेदारी है। शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए सभी ने प्रण लिया।

इस अवसर पर परिषद के प्रधान श्री सुभाष चौधरी,डी.आर.गोयल,के.बी.गोतम,विनोद गोयल, सुरेश शर्मा, रोशन लाल,शाम लाल कक्कड़, प्रकाश चन्द्र, हुक्म चन्द,सतीश पूरी,सतीश ग्रोवर,राज कुमार,तरसेम ग्रोवर, गुुरांदितामल ,निर्मलजीत,सुरेश नारंग, राज कुमार ग्रोवर, जोगेंद्र कक्कड़ ,ऐ.के.मनचंदा, सुशील सेठी,श्रीमती अरूना भोला,शक्ती चोपड़ा,जनक दुलारी चौधरी, सुखविंदर बेरी,ऊरमिल चावला,रेनु धवन,जीवन कांता, आदि ने श्रध्दांजलि दी। श्रीडी.आर.गोयल,के.बी.गोतम, सतीश ग्रोवर जी ने शहादत को समर्पित अपने विचार व्यक्त किए।श्रीमति चौधरी ने कविता और शक्ती चोपड़ा ने गीत प्रस्तुत किए।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हा हा बी हैप्पी ग्रुप के योग और साइकलिंग विंग ने "शहीदों को नमन" साइकिल रैली का किया आयोजन

Sat Mar 23 , 2024
फिरोजपुर 23 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= हा हा, बी हैपी ग्रुप, योगा और साइकिलिंग विंग ने “शहीदों को नमन” साइकिल रैली का आयोजन फिरोजपुर से, शहीद समारक, हुसैनीवाला, इंडो-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक, शहीद भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव थापर को नमन करने और उनकी सोच पर चलने […]

You May Like

Breaking News

advertisement