बिहार:नववर्ष के मौके पर काली मंदिर में लगेगा महाभोग, मंदिर पहुंचे भक्तों को कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

नववर्ष के मौके पर काली मंदिर में लगेगा महाभोग, मंदिर पहुंचे भक्तों को कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

  • पड़ोसी देश नेपाल समेत देश के अन्य राज्यों से भक्तगण काली मंदिर पहुंचकर मां काली का लेते हैं आशीर्वाद
  • नववर्ष को लेकर काली मंदिर को दिया गया है आकर्षक रूप, नववर्ष के मौके पर पूजा के लिए पहुंचते हैं भक्तगण

फोटो:-

नववर्ष को लेकर विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही मां खड्गेश्वरीके साधक नानू बाबा के द्वारा भक्तों का जीवन मंगलमय बना रहे इसके लिए मां काली से प्रार्थना भी करेंगे. नववर्ष को लेकर काली मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया भी जा रहा है.वही मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर पहुंचे भक्तों को कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन भी करना होगा. इसके लिए नानू बाबा ने सभी भक्तों से अपील की है कि सभी भक्तगण मस्कक पहनकर पहुंचे व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. आम भक्तों को परेशानी न हो इसके लिए काफी ख्याल रखें.नानू बाबा बताते हैं कि नववर्ष को लेकर मां खड्गेश्वरी को महाभोग लगाया जाएगा. इसके साथ ही भक्तों का जीवन मंगलमय बना रहे इसके लिए प्रार्थना भी की जाएगी.बता दें कि नववर्ष को लेकर काली मंदिर में पड़ोसी देश नेपाल सहित देश के अन्य राज्यों से भी भक्तगण पहुंच कर मां खड्गेश्वरी व  नानू बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. भक्तों का जीवन मंगलमय बना रहे इसके लिए एक जनवरी के अहले सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:उच्च व इंटरमीडिएट विद्यालयों में सत्र आयोजित कर 15 से 18 साल के युवाओं का होगा टीकाकरण

Thu Dec 30 , 2021
उच्च व इंटरमीडिएट विद्यालयों में सत्र आयोजित कर 15 से 18 साल के युवाओं का होगा टीकाकरण -योग्य लाभुक 01 जनवरी से करा सकेंगे पंजीकरण, 03 जनवरी से टीकाकरण का कार्य होगा शुरू-किशोरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूक संबंधी कई कार्यक्रम होंगे आयोजित अररिया बिहार […]

You May Like

advertisement