सावन महीने की हरि प्रिय पावन कामिका एकाद्शी के उपलक्ष्य में धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी ने चुघ हेण्डलूम में किया सत्संग

सावन महीने की हरि प्रिय पावन कामिका एकाद्शी के उपलक्ष्य में धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी ने चुघ हेण्डलूम में किया सत्संग

फिरोजपुर 25 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

सावन महीने की हरि प्रिय पावन कामिका एकादशी के उपलक्ष में फिरोजपुर शहर की धार्मिक संस्था अमृतवेला प्रभात सोसायटी के सदस्य अरुण नंदा ने भजनों के रंग बरसाए और श्री अजय चुघ,चुघ हैंडलूम में सत्संग किया सत्संग में प्रदीप चानना ज्वाइंट सेक्रेटरी ने बताया कि मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखने से जाने-अनजाने में किए गए सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है एवं परिवार में सुख शांति एवं समृद्धि होती है।एकादशी का व्रत करने से भगवान श्री हरि विष्णु मनुष्य के जीवन से दैहिक, दैविक और भौतिक कष्टों को दूर कर अपार पुण्य प्रदान करते हैं।

सत्संग में महन्त शिवनाथ अजय कुमार चुघ मानव चुघ,श्री निर्मलजीत अरोड़ा, मनोज गखड़, विनोद चुघ ,गौरव चुघ विशाल,श्री प्रवीन शर्मा जगदीश मक्क्ड़, मनोज़ मनचन्दा, गुलशन चावला, संजीव चावला, हर्ष चावला,कोमल, रिमी चावला, ज्योति धवन, ममता ,नेहा, रीटा रानी सुनीता गीता बबूटा ,एवम अन्य भक्तजनों ने अपनी हाजरी लगवाई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत उपकरण फूंके, मकान की दीवार क्षतिग्रस्त

Mon Jul 25 , 2022
आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत उपकरण फूंके, मकान की दीवार क्षतिग्रस्त आकाशीय बिजली गिरने गांव मे मचा हाहाकार गनीमत रही कि नही हुआ कोई बड़ा हादसा (आगरा)। आगरा जनपद के देहात क्षेत्र के अंतर्गत थाना क्षेत्र डौकी के गांव मुटनई में शनिवार को देर शाम करीब आठ बजे करीब आकाशीय […]

You May Like

advertisement