अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती के अवसर पर 16 नवंबर 2025 को सुबह 6 बजे होगा गीता रन का आयोजन : विश्राम कुमार मीणा

गीता रन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी 11 नवंबर से द्रोणाचार्य खेल स्टेडियम में करवा सकते हैं पंजीकरण।
महिला व पुरुष वर्ग में प्रथम आने वाले को दिए जाएंगे इनाम के 31 हजार रुपए।
कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 8 नवंबर : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय गीता जंयती के अवसर पर होने वाली गीता रन अब तक हुई सभी प्रतियोगिताओं का रिकॉर्ड तोडक़र नया रिकॉर्ड कायम करेगी। ये प्रतियोगिता 16 नवंबर 2025 को सुबह 6 बजे गीता रन 2025 के रूप में आयोजित की जाएगी। ये इस गीता रन में कुरुक्षेत्र व आसपास के जिलों से हजारों युवा हिस्सा लेंगे, इनमें खिलाड़ी, विद्यार्थी, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स, युवाओं सहित हर वर्ग के व्यक्ति शामिल होंगे। गीता रन का आयोजन ब्रह्मसरोवर के पुरुतोषमपुरा बाग से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गीता रन 15 नवंबर से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा करेगी। गीता रन का आयोजन 4 ग्रुपों में करवाया जाएगा। इनमें पुरुष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर, महिला वर्ग, सीनियर सिटीजन महिला व पुरुष वर्ग के लिए 5-5 किलोमीटर की दौड़ होगी। प्रत्येक ग्रुप में टॉप आने वालों के लिए इनाम भी तय किए गए हैं।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि इस गीता रन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीकरण 11 नवंबर 2025 से आरम्भ किया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी 11 नवंबर 2025 से द्रोणाचार्य खेल स्टेडियम कुरुक्षेत्र में अपना पंजीकरण करवा सकते है। पंजीकरण कराने वाले को मौके पर ही चेस्ट नंबर वितरित किए जाएंगे। मौके पर प्रतिभागी मूल आधार कार्ड को साथ लेकर आए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय कुरुक्षेत्र में संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में प्रथम आने वाले को 31 हजार रुपए, दूसरे नंबर पर आने वाले को 21 हजार रुपए, तीसरे नंबर को 11 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही चौथे नंबर से 10वें स्थान को हासिल करने वाले प्रत्येक को 2100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 5 किलोमीटर महिला वर्ग की दौड़ में पहले नंबर पर आने वाले को 31 हजार, दूसरे नंबर को 21 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही चौथे नंबर से 10वें नंबर पर आने वाले प्रत्येक को 2100 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन पुरुष वर्ग की 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम आने वाले को 5100 रुपए, दूसरे नंबर वाले को 4100 रुपए, तीसरे नंबर वाले को 3100 रुपए, चौथे नंबर वाले को 2100 रुपए और पांचवें नंबर पर आने वाले को 1100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसी तरह सीनियर सिटीजन महिला वर्ग की 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम आने वाले को 5100 रुपए, दूसरे नंबर वाले को 4100 रुपए, तीसरे नंबर वाले को 3100 रुपए, चौथे नंबर वाले को 2100 रुपए और पांचवें नंबर पर आने वाले को 1100 रुपए का इनाम दिया जाएगा।




