पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया दर्ज

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज, पुलिस महानिरीक्षक बरेली को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की मांग करने, मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट कर घर से निकाल देने के साथ वगैर दहेज के वापस आने पर जान से मार देने की धमकी को लेकर सीबीगंज थाना क्षेत्र के नदोसी गाँव की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस महानिरीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र के बाद थाना सीबीगंज पुलिस ने महिला के शिकायती पत्र में दर्ज उसके पति समेत 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना सीबीगंज क्षेत्र के नदोसी गाँव की रहने वाली रिकी उर्फ उर्मिला देवी पुत्री पप्पू यादव उर्फ अमर सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसकी शादी दिनांक दिसंबर 2022 को सुरेन्द्र पुत्र थान सिंह निवासी ग्राम बिजईयां थाना सिविल लाइन्स, जिला रामपुर के साथ हुई थी। रिंकी के माता-पिता ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार लगभग 12 लाख रूपये खर्च किए लेकिन इस सबके बावजूद भी ससुराल वालें खुश नहीं थे और आये दिन कम दहेज का ताना देते रहते थे। रिंकी बताती है कि दहेज के रूप में ससुराल के लोग बार बार कार की मांग करते थे जब रिंकी कहती की उसके माता पिता और दान दहेज नही दे सकते तो पति सुरेन्द्र, सास शान्ति देवी, जेठ जगपाल, ननद ममता व जशोदा, सूरजमुखी आये दिन मिलकर रिंकी के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करते थे। पीड़िता ने सोचा कि धीरे-धीरे सब ठीक हो जायेगा, लेकिन ससुराल वाले अपनी मांग पर अडे रहे। इसी बीच रिंकी ने एक पुत्र को जन्म दिया। एक दिन जब रिंकी अपनी ससुराल में खाना बना रही थी तो उसके पति, सास, जेठ एवं अन्य ससुराली वाले आये और बोले अपने मायके वालों से कार लेकर कब आयेगी। इस पर जब रिंकी ने कहा कि अब आपकी और अतिरिक्त मांग पूरी नहीं हो सकती, इसी बात पर पति के साथ सभी लोग एक राय होकर उसके साथ मारपीट करने लगे और एक जोड़ी पहने कपड़ों में दुधमुहें बच्चे के साथ धक्के मारकर घर से निकाल दिया। ससुराल से निकाली हुई विवाहिता रोते-बिलखते अपने मायके पहुंची और सारी बातें अपने माता-पिता को बतायी। जब रिंकी के पिता ने बेटी के ससुराल वालों से फोन द्वारा बात की तो ससुराल वालों ने कहा जब तक तुम्हारी लड़की कार लेकर नहीं आयेगी तब घर में नहीं घुसने देंगे। रिंकी के पिता रिंकी को लेकर इस घटना की शिकायत करने जब थाना सीबीगंज पहुंचे तो उनकी एक नही सुनी गई। जिसके बाद रिंकी परेशान होकर पुलिस महानिरीक्षक के दरबार में पहुंची और पुलिस महानिरीक्षक से प्रार्थना पत्र देकर पति समेत ससुराल वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। पुलिस महानिरीक्षक के दखल के बाद थाना सीबीगंज पुलिस ने रिंकी के प्रार्थना पत्र के आधार पर पति समेत ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिल्डर एवं कांट्रैक्टर रमेश गंगवार के ठिकानों पर आईटी रेड,बड़े अफसरों और नेताओं से याराना गांठकर साम्राज्य खड़ा करने की आशंका

Fri Apr 5 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सत्या साईं बिल्डर के सीएमडी और यूपी के बड़े कांट्रैक्टर में शुमार रमेश गंगवार इनकम टैक्स के रडार पर। बुधवार को हुई छापेमारी। सूत्रों के मुताबिक सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े नेताओं और आला अफसरों में है रमेश का उठना-बैठनाबरेली के बड़े बिल्डरों में शुमार और […]

You May Like

Breaking News

advertisement