Uncategorized
भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के द्वारा किसान और गौ सम्मान यात्रा के द्वितीय दिवस में अमेठी में स्थित तिलोई गौशाला में औचक

रिपोर्टर विपिन राजपूत
भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के द्वारा किसान और गौ सम्मान यात्रा के द्वितीय दिवस में अमेठी में स्थित तिलोई गौशाला में औचक
निरीक्षण किया, जिसकी स्थिति बेहद जर्जर मिली इस गौशाला से संबंधित जितने भी अधिकारी है सबकी मिलीभगत से गौशाला के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा मौके पर लगभग दस गाय मृत्य मिली। ये अत्यंत कष्टदाई और निंदनीय है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से ही अपील करना चाहते हैं ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी