भगवान् परशुराम धाम पर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन मूर्तियों का पूजन शास्त्रोंक्त विधि से हुआ सम्पन्न

भगवान् परशुराम धाम पर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन मूर्तियों का पूजन शास्त्रोंक्त विधि से हुआ सम्पन्न
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : भगवान परशुराम धाम पर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन परम श्रद्धेय आचार्य मुनीश शर्मा जी के निर्देशन में आचार्य रामकिशन शंखधार, सहायक आचार्य ऋतिक तिवारी, कौशल शर्मा, केसरी नंदन पांडे,द्वारा मूर्तियों का पूजन शास्त्रोक्त विधि से कराया गया, यजमान पूर्व विधायक श्री आर के शर्मा,श्री पी के मिश्रा,श्री रामसेवक मिश्रा ‘गुरु जी’, श्री रामेन्द्र नारायण मिश्रा रहे, सभी यजमानों द्वारा विधि विधान से भगवान परशुराम जी, सिद्धवली हनुमान जी, राधा कृष्ण जी, नव दुर्गा जी, भैरों बाबा की मूर्तियों की पूजा अर्चना की गई, यज्ञ पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र पांडे, पूर्व विधायक आर के शर्मा, राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे, श्री पी के मिश्रा, श्री राम सेवक मिश्रा गुरु जी, मुकेश चौरसिया, रमेश तिवारी सम्मिलत हुये, ट्रस्ट के वरिष्ठ संरक्षक त्रिभुवन शर्मा ने बताया कि कल 10 फरवरी को मूर्तियों का पूजन और यज्ञ के बाद नगर भ्रमण कराया जायेगा, उसके बाद सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की की जायेगी।
आज के कार्यक्रम राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे, ठाकुर ऋषिपाल सिंह, कौशल सारस्वत, त्रिभुवन शर्मा, गजेंद्र पांडे, शुभी पांडे, अद्वितीय पांडे, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, ब्रह्मानंद शर्मा, रमेश मिश्रा, श्रीधर शुक्ला,उमेश पाठक, आर एल पाठक, उमेश शर्मा, आचार्य संजीव गौड़, यज्ञदत्त शर्मा आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र पांडे ने बताया कि भगवान परशुराम धाम कि भव्यता हेतु सभी ट्रस्टियों और भक्तों का अनवरत सहयोग मिल रहा है, धाम पर सत्संग हाल का निर्माण कराया जा रहा है, शीघ्र ही छात्रावास, वृद्धजन आवास और सभी ऋषियों की मूर्तियाँ स्थापित की जायेंगी।