बिहार: विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन :-

भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में पूर्णिया जिला के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, बनमनखी को निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण एवं पुनरीक्षण पूर्व की गतिविधियों से संबंधित गहन प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी,श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार प्रशिक्षण में निर्वाचक सूची से संबंधित अधिनियम,नियम,प्रपत्र,अद्यतन करने का दिशा निर्देश तथा आई.टी. एप्लिकेशन जैसे Eronet 2.0 एवं बी0एल0ओ0 एप्प के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी दी गई।

उनके फोटो, अक्षांश, देशान्तर आदि के सत्यापन के संबंध में बताया गया।

17 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो रहे निर्वाचक सूची पुनरीक्षण के पूर्व मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन, बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को घर घर जाकर 21-7 से 21-8 -2023 तक मतदाता सत्यापन का कार्य किया जाना है।

दिनांक 22 अगस्त से 29 सितंबर 2023 तक मतदान केंद्रों का युक्तिकरण करने के संबंध में प्रशिक्षण दी गई।

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 17 -10 -2023 को किया जाना निर्धारित है।

दिनांक 17 -10-23 से 30-11- 2023 तक किसी भी आवेदक के द्वारा दावा आपत्ति दाखिल किया जा सकता है।

दिनांक 28- 10-23 एवं 29-10-2023, 25-11-2023 एवं 26 -11-2023 को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जाना निर्धारित है।

विशेष अभियान दिवस के दिन सभी बीएलओ अपने आवंटित बुथ पर उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त करेंगे।

प्राप्त दावा आपत्ति के निष्पादन की अंतिम तिथि 26-12-2023 निर्धारित है।

दिनांक 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि निर्धारित किया गया है।

निर्वाचक सूची की त्राुटियों के निराकरण करने, निर्वाचक सूची में लिंगानुपात बढ़ाने,विषेष अभियान दिवस, आवेदन आॉनलाईन तथा आॉफलाईन प्रणाली से प्राप्त करने, उनके निष्पादन की प्रक्रिया, जाँच तथा अभिलेख संधारण आदि के संबंध में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों,अंचलाधिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, बनमनखी को जानकारी दी गई।

उन्हें दिनांक 20 जुलाई 2023 तक आपने-अपने क्षेत्र के सभी बी0एल0ओ0 का प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु निर्गत निर्देश के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी प्रशिक्षणार्थियों को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 से संबंधित कार्यक्रमों को गंभीरतापूर्वक तथा ससमय क्रियान्वयन संबंधी कार्य करने का निर्देश दिया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी, संजुला कुमारी तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी,धमदाहा एवं बायसी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।

उक्त प्रशिक्षण में प्रधान लिपिक,जिला निर्वाचन कार्यालय,लिपिक, नगर निगम एवं डाटा इंट्री आॉपरेटर एवं संबंधित पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सारथी रथ प्रचार वाहन से परिवार नियोजन के प्रति आमलोगों को किया जाएगा जागरूक

Sun Jul 9 , 2023
सारथी रथ प्रचार वाहन से परिवार नियोजन के प्रति आमलोगों को किया जाएगा जागरूक:— परिवार नियोजन से संबंधित प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना: जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को दो चरणों में किया जाएगा पूरा: सिविल सर्जन प्रत्येक संस्थान को महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी का दिया गया […]

You May Like

advertisement