नहाने के क्रम में डूबने से एक की मौत

अररिया
जोकीहाट थाना क्षेत्र के गैरकी मसूरिया पंचायत के खिखरमानी घाट बकरा नदी में बुधवार को नहाने के क्रम में 13 वर्षीय बालक की डूब कर मौत हो गई ।
बच्चे का नाम फैसल पिता अरशद ग्राम बुआरीबाद थाना अररिया निवासी हैं, जो मदरसे से पढ़ कर नानी घर बगडहरा वार्ड संख्या पांच पहुचा था ।
बच्चा कुरआन मुक्कमल कर चार पारे का हिफ़्ज़ किया हुआ था ,जो रोजे की हालत में था। बच्चों की झुंड में वे नहाने बकरा नदी पहुचा था।
बकरा नदी नहाने के क्रम में वे अधिक पानी मे जाने से बच्चे डूब गए।
डूबने के साथ बाकी बच्चे डर से भाग गए । बच्चों ने डूबने की सूचना नाना नानी के घर वालो को दी ।
आननफानन में सभी दौड़ कर नदी किनारे पहुँचे तो देखा कि फैसल का पजामा कुर्ता नदी घाट पर रखा हुआ है लेकिन फैसल का अता पता नही है। स्थानीय गोताखोरों को शव खोजने के लिए लगाया गया लेकिन शव का कहीं अता-पता नहीं चला, जिस के बाद अंचल अधिकारी, थाना अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर शव खोजवाने की गुहार लगाई गई ।
ग्रामीणों ने बताया कि नानी के घर से एक किलो मीटर की दूरी पर बकरा नदी है। बच्चों के साथ नहाने के लिए फैसल भी चला गया था। लेकिन फैसल को तैरने नही आता था। अधिक पानी मे जाने से वह डूब गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण
गोताखोरो ने शव खोजना शरू किया और शव मिल गया। उन्हें पानी से बाहर निकाला तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
वही जोकीहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मृत लड़के के शव की पड़ताल कर रिपोर्ट बनाया और पोस्टमार्टम कराने की बात कही। लेकिन मृतक के पिता अरशद ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर पुलिस को सौप दिया।
इधर परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है। मृतक के पिता पेशे से मजदूर हैं। फैसल की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है।
फैसल की मौत पर हाजी मास्टर ऐनुल यकीन ,जैनुल आब्दीन, मोजिबुर्रहमान, मो मोकिम, शमशाद आलम, कमर आलम सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुष्कर्म आरोपी केस उठाने की दे रहें हैं धमकी, कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया

Thu Apr 4 , 2024
दुष्कर्म आरोपी केस उठाने की दे रहें हैं धमकी, कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन कियाअररियाकाला बलुआ में गूंगी युवती के साथ दुष्कर्म मामले में महादलितों में है पुलिस के प्रति नाराजगी अररिया जिला के रानीगंज थाना क्षेत्र के काला बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 12 में महादलित […]

You May Like

Breaking News

advertisement