एक समाज श्रेष्ठ समाज

जांजगीर-चांपा,07 जनवरी,2022/ एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य दीपक कुमार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से पूज्यनीयवान भारतीय सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस की नई परंपरा को आगे बढ़ाते हुऐ आज छठवाँ भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस हल्द्वानी के राजपुरा में मनाकर भारत सरकार से सम्पूर्ण भारत में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस मनाऐं जाने की माँग की
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू एक्टर साहिल राज ने संयुक्त रूप से कहा की हम पिछले छः वर्षों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार गृहमंत्री व रक्षामंत्री को कई बार ज्ञापन भेजकर भारतीय सेना के सम्मान में सात जनवरी को भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस मनाये जाने की माँग कर रहे हैं लेकिन भारत सरकार की तरफ से अभी तक इस विषय पर कोई संज्ञान नही लिया गया है इसलिए हमने संस्था के माध्यम से सात जनवरी 2016 से भारतीय सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस की नई परम्परा को भारत देश में शुरू कर दिया है क्योंकि भारतीय सेना के जवान हजारों फुट की ऊंचाई पर अपनी हड्डियाँ गलाकर दुश्मनों की हर हरकत पर पैनी निगाह रखते हुऐं दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को संभलने का मौका भी नहीं देते हैं तब जाकर हम अपने अपने गांवों शहरों और घरों में सुरक्षित रहते हैं और तभी हम अपने सारे त्यौहार पूरी खुशी के साथ मना पाते हैं तो फिर भारतीय सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस हम सभी को हर हाल में मनाना ही चाहिए जिससे आम जनमानस में भारतीय सेना के प्रति और अधिक भक्ति भाव आस्था उत्पन्न होगी जिससे हमारे भारत देश की अटूट स्वतंत्रता को हमेशा बनाए रखने में हम सभी भारतीयों के साथ भारतीय सेना को और मजबूती मिलेगी
इस दौरान भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस मनाने में अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार एक्टर साहिल राज रितिक साहू दीपक  कुमार मनीष साहू सूरज मिस्त्री मुकेश कुमार संदीप यादव सुशील राय गोविन्द मिस्त्री अशोक कुमार सूरज कुम्हार कन्हैया लाल आदि लोग उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की: दो पक्षों में चले लाठी डंडे, गन्ने की ट्राली खड़ी करने पर हुआ विवाद,

Fri Jan 7 , 2022
Uk रुड़कीExclusive लाईव फुटेज – गांव में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, गन्ने की ट्राली खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद रूड़की के झबरेडा थाना क्षेत्र के हरजोली नगला गांव में एक ग्रामीण के घर के बाहर गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में […]

You May Like

advertisement