ग्वालियर: विवाद में चली गोलियां गोली से एक महिला हुई घायल

ग्वालियर मध्य प्रदेश से जिला ब्यूरो विनय त्रिवेदी
महाराजपुर थाना अंतर्गत सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर दो परिवारों में जमकर वह विवाद विवाद में चली गोलियां गोली से एक महिला हुई घायल
ग्वालियर में


शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरा कार्यक्रम से ठीक पहले शहर से सटे बरेठा का पुरा में पड़ोसियों के बीच जमकर विवाद हो गया और गोलियां चल गई ।शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बरेठा का पुरा में पंचायत द्वारा बनवाए जा रहे सामुदायिक भवन को लेकर वहां रहने वाले दो पड़ोसी आपस में झगड़ गए। दोनों परिवारों के बीच जमकर पथराव हुआ और गोली भी चलाई गई ।इसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार के लिए जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दरअसल निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के पास में ही कुशवाह और गौड़ परिवार रहते हैं। गौड़ परिवार का कहना है कि उनके शौचालय को तोड़कर पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने पंचायत भवन के कॉलम और चिनाई को शनिवार सुबह हटा दिया। इसे लेकर कुशवाह समाज के लोग आक्रोशित हो गए। दोनों परिवारों में कहासुनी के बीच गाली गलौज और पथराव होने लगा। अपने-अपने घर की छतों पर चढ़कर इन पड़ोसियों ने आपस में एक दूसरे पर पत्थर फेंके ।कुशवाह समाज के लोगों का कहना है कि गौड समाज के लोगों ने उन पर गोली भी चलाई है। फिलहाल पुलिस तथ्यों की जानकारी हासिल कर रही है लेकिन यह पता नहीं चला है कि महिला और पुरुष गोली से घायल हुए हैं अथवा पथराव से वो चोटिल हुए हैं।घायलों के बयान के आधार पर पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी। बरेठा का पुरा में रहने वाले दामोदर और उनकी पत्नी मंजू इस घटना में घायल हुए हैं। जबकि सुमेर सिंह भी पैर में चोट लगने के कारण घायल है। पुलिस ने एक दूसरे की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज किया है। खास बात यह है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा कार्यक्रम है जिसमें पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है ऐसे में पड़ोसियों के बीच गोलीबारी की घटना गंभीर सवाल पैदा करती है।
बाइट-सुमेर सिंह,घायल के परिजन

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्वालियर:सरकारी स्कूलों की हालात दयनीय- सुरेंद्र राजपूत

Sun Oct 22 , 2023
ग्वालियर मध्य-प्रदेश से जिला ब्यूरो विनय त्रिवेदी देश के प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल के 125 वें स्थापना दिवस समारोह में आज शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करने आ रहे हैं ।लेकिन कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मौके पर घेरना नहीं छोड़ा है ।कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता […]

You May Like

Breaking News

advertisement