बरेली: दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री योगेश पाण्डेय ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग लखनऊ के द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के आवेदन/पंजीकरण हेतु विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांग जिन्हें गत तीन वर्षों में सहायक उपकरण प्राप्त नहीं हुए हैं तथा जिन्हें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण की आवश्यकता है। जैसे- ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवणयंत्र, एम0आर0 किट, लेप्रोसी किट, ब्रेल किट, स्मार्ट केन एवं बनावटी हाथ पैर की आवश्यकता है, निर्धारित पोर्टल पर जनसुविधा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लाभार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत 40 प्रतिशत अथवा इससे अधिक दिव्यांगता का दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र 56460 एवं ग्रामीण क्षेत्र 46080), जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/राशन कार्ड नम्बर, एक रंगीन फोटो एवं उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण पत्रों के अभिलेख/प्रपत्र होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आवेदन ऑनलाइन कर हार्ड कॉपी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन कमरा नंबर 04, बरेली में जमा कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली:पूर्वोंत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत किच्छा रेलवे स्टेशन पर लगभग 6.55 करोड़ की लागत से होगा बिकास कार्य

Sat Jul 8 , 2023
पूर्वोंत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत किच्छा रेलवे स्टेशन पर लगभग 6.55 करोड़ की लागत से होगा बिकास कार्य पूर्वोंत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत किच्छा रेलवे स्टेशन पर लगभग 6.55 करोड़ की लागत से होगा बिकास कार्य दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : अमृत भारत […]

You May Like

advertisement