लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होली पर विशेष सतर्कता हेतु अलखनाथ प्रभाग की बैठक का आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सिविल डिफेंस श्री अलखनाथ प्रभाग की मासिक बैठक जिला अस्पताल स्थित प्रभागीय कार्यालय पर प्रभारी प्रभागीय वार्डन शिवलेश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम श्री अलखनाथ प्रभाग की मासिक बैठक में उपस्थित होने पर प्रभारी प्रभागीय वार्डन शिवलेश पाण्डेय को उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने पुष्प माला पहनाकर व उपस्थित सभी वार्डनों ने करतल ध्वनि से गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी त्यौहारों पर विशेष सतर्कता रखने के दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त वार्डनों से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न पोस्टों में आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सभी वार्डनों को पोस्टों पर पांच दिवसीय अग्निशमन प्रशिक्षण एवं प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण आयोजन करने के लिए निर्देश दिए गए। परिवार पंजिका कार्य में प्रगति व उनके भौतिक सत्यापन पर विशेष वल दिया गया। स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन अमित पंत जी ने सभी वार्डनों के अनुशासन की प्रशंसा की। डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार जी ने वार्डनों आगामी त्यौहारों पर सतर्कता रखने के लिए प्रेरित किया। चीफ वार्डन राजीव शर्मा जी ने कहा वार्डन अपने वरिष्ठ वार्डनों के साथ सामंजस्य स्थापित करके अनुशासित होकर ही कार्यों का निर्वहन करें। प्रभारी प्रभागीय वार्डन शिवलेश चंद्र पांडेय जी ने कहा कि वे प्राथमिकता से वार्डनों की समस्याओं को निष्पादित करेंगे साथ ही वरिष्ठ वार्डनों के साथ समन्वयक की भूमिका में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व वार्डनों को बैठक में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक के समापन से पूर्व सभी वार्डनों ने एक दूसरे पर फूलों की पँखुड़ियाँ बरसाकर होली की शुभकामनाएंँ दी। बैठक में स्टाफ आफिसर टू डिवीजनल वार्डन गीता शर्मा आई. सी. ओ. कंवलजीत सिंह व राजीव छाबड़ा पोस्ट वार्डन विशाल सक्सेना, हरपाल मौर्य, साबिर हसन खां, अनुकाम शर्मा, विवेक खंडेलवाल, पोस्ट वार्डन आरक्षित गौरव अग्रवाल, व पवन कालरा डिप्टी पोस्ट वार्डन नीतू द्विवेदी, सर्वेश मौर्य व राजेश श्रीवास्तव सैक्टर वार्डन मो. अनीस उपस्थित रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छोटे बच्चों में विकासात्मक विलंब की पहचान कर सकेंगी आशा, संगिनी, आंगनबाड़ी और एएनएम- अमित तोमर

Sat Mar 23 , 2024
-एचबीवाईसी के सत्रों में फिल्म दिखाकर समझाया गया दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फरीदपुर, छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का चतुर्थ बैच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर पर संपन्न हुआ। जिसमें आशा, संगिनी, आंगनबाड़ी सहित 52 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। समापन सत्र पर प्रमाण पत्र वितरित करते […]

You May Like

Breaking News

advertisement