बरेली: अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में विश्व जूनोसिस दिवस का आयोजन तथा वृक्षारोपण भी किया

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में विश्व जूनोसिस दिवस का आयोजन तथा वृक्षारोपण भी किया

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज सीबी गंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में विश्व जूनोसिस दिवस का आयोजन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि यह एक गंभीर बीमारी होती है जिसमें एक प्रजाति से दूसरी प्रजाति में संक्रमण या बीमारी फैलने का खतरा रहता है जानवरों से इंसानों में और इंसानों से जानवरों में फैलने वाली यह स्थित काफी खतरनाक है ।इस अगर समय रहते ध्यान ना दिया जाए तो परिणाम काफी गंभीर हो सकते हैं जूनोसेस एक ऐसा संक्रमण रोग है जो दो प्रजातियों के बीच फैल सकता है विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक जूनोसेस रोगजनक बैक्टीरिया वायरल या पैरासिटिक हो सकते हैं ।इससे अलावा में सीधे संपर्क में आने खाने के जरिए या फिर पानी और पर्यावरण के माध्यम से भी इंसानों में फैल सकते हैं ।इस के क्रम में इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से गांव-गांव जाकर जूनोसेस नामक बीमारी के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया गया एवं विस्तार पूर्वक बताया गया ।इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में एवं पस्तोर, बिधौलिया तथा महेशपुरा गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया गया । तथा बताया गया कि रेबीज भी एक तरह की जूनोटिक बीमारी है ,जो जानवरों से इंसानों में हो जाती है ।अगर समय रहते इसका प्रवर्धन प्रबंध न किया जाए, तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। तो हमें हमेशा ही स्वच्छ खानपान तथा अपने आसपास स्वच्छता अपनानी चाहिए ।ताकि हम इसे संक्रमण रोग से बचे रहें इस अवसर पर हिरदेश कुमार मनमोहन सिंह एवं भारती आदि उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने ली निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक

Fri Jul 7 , 2023
विधानसभावार मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण पर की गई चर्चा जांजगीर-चांपा 07 जुलाई 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तिथि 01 अक्टूबर 2023 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष राजनैतिक […]

You May Like

advertisement