संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सरकड़ा में हुई अभिमुखीकरण गोष्ठी

-राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर पहुंचे दिलाई शपथ

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फरीदपुर, विकासखंड क्षेत्र के संविलियन विद्यालय सरकड़ा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया तदउपरांत संविलियन विद्यालय में संचारी रोग नियंत्रण हेतु अभिमुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संचारी रोग पर जानकारी देते हुए पंचायत राज के राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने शपथ दिलायी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ख्वाजा अहमद ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जानकारी देते हुए एक वर्ष में चलाए जाने वाले कार्यक्रम पर विस्तार से बताया। पंचायती राज के राज्य प्रशिक्षक वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर ने संचारी रोग पर चर्चा करते हुए विभिन्न सुझाव दिए और व्यक्तिगत साफ-सफाई पर जोर दिया तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत गांव में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। जिसमें ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, प्रधान अध्यापक मोहम्मद अफजल, सहायक अध्यापक राधा भारती, अपर्णा अग्रवाल, योगिता बाली, मंजू, मीना, समीक्षा, अल्वी अंसारी, अरविंद कुमार, अनुदेशक किरन यादव, मोहम्मद उमर, ममता पीलाल, सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौतम, ललित सैनी, गजराज, सत्तार अहमद, अमर सिंह, प्रदीप कुमार, तोताराम, नरेश पाल, तुलाराम, गंगोत्री देवी, मीनू देवी, बबिता देवी, सुखलाल, रामेंद्र सिंह सहित गांव के गणमान्य नागरिक और विद्यालय के बच्चों ने गोष्ठी में हिस्सा लेते हुए शपथ ली।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रामनवमी शोभायात्रा 18 अप्रैल को, ऐतिहासिक बनाने हेतु बैठक संपन्न-श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी

Thu Apr 4 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फरीदपुर, रामनवमी शोभायात्रा 18 अप्रैल को नगर के परंपरागत मार्गो से निकाली जाएगी जिसको एतिहासिक बनाने हेतु अग्रवाल सभा भवन में बैठक संपन्न हुई। श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। समिति की बैठक में सर्वसम्मति से शांति […]

You May Like

Breaking News

advertisement