खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में माय भारत पोर्टल जागरूकता हेतु आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उत्तर प्रदेश के अधिकतम युवाओं को माय भारत पोर्टल से जोड़ने और इसके प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को डिजिटल इंडिया पहल से जोड़ना तथा राष्ट्रीय स्तर पर उनकी भागीदारी को सशक्त बनाना था।कार्यक्रम के दौरान एन0एस0एस0 स्वयंसेवियों मुस्कान यादव और आलोक पटेल ने विद्यार्थियों को माय भारत पोर्टल से जुड़ने की प्रक्रिया तथा डिजिटल कृषि कार्य मिशन कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, कौशल विकास कार्यक्रमों और सामुदायिक सेवा अभियानों से जोड़ने का एक प्रभावी मंच है। इसके माध्यम से युवा स्वयंसेवी कार्यों में संलग्न होकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं।इस अवसर पर महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार एवं प्राचार्य डॉ.आर. के. सिंह जी ने कहा कि मेरा युवा भारत एक ऑनलाइन युवा नेतृत्व एवं सामाजिक सहभागिता मंच है, जिसे भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सक्रिय नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने हेतु विकसित किया गया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करने का को प्रेरित किया ताकि वे इस मंच के माध्यम से विभिन्न अवसरों का लाभ उठा सकें।कार्यक्रम का आयोजन एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की सफलता में डॉ. शिव स्वरूप, डॉ. कल्पना, डॉ. मनोज जोशी, डॉ. निशा दिनकर, डॉ. मोनिका सक्सेना, डॉ. शालिनी गुप्ता, डॉ. चंचल श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट रचना, फरहा हुसैन, सौम्या, डॉ. शामिया, डॉ. हुमैरा एवं एन0एस0एस0 स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के साथ एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने माय भारत पोर्टल से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया।इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया पहल के तहत विभिन्न नवाचारों और अवसरों से परिचित कराया गया, जिससे वे अपने कौशल और नेतृत्व क्षमताओं का विकास कर सकें।