Uncategorized

समालखा मार्ग पर हादसों को रोकने के लिए पत्थरों पर किया गया पैकवर्क

मार्च में फाइनल लेयर डालकर होगा सडक़ निर्माण पूरा : कैलाश सैनी।
एसके रोड से समालखा तक 700 मीटर रोड का मार्केटिंग बोर्ड की तरफ से किया जा रहा है निर्माण।

लाडवा, (प्रमोद कौशिक) 4 जनवरी : मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर समालखा मार्ग पर हादसों को रोकने के लिए पत्थरों पर पैकवर्क किया गया है, इस सडक़ का फाइनल निर्माण मार्च माह में किया जाएगा। अभी तक ठेकेदार को इस कार्य की कोई पेमेंट नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि एसके रोड से समालखा तक करीब 700 मीटर का निर्माण कार्य मार्केटिंग बोर्ड की तरफ से किया जा रहा है। जब तक इस सडक़ा का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता, तब तक मार्केटिंग बोर्ड की तरफ से ठेकेदार की पेमेंट नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह से आदेश पर एसके रोड से समालखा तक सडक़ का निर्माण कार्य मार्केटिंग बोर्ड ने शुरू किया था। इस सडक़ का निर्माण करने के लिए विभाग द्वारा पत्थरों को मार्ग पर डाला गया। उन्होंने कहा कि पत्थरों के कारण कुछ वाहन चालक फिसल गए। पत्थरों की वजह से आवाजाही में हो रही परेशानी को नागरिकों ने उन्हें अवगत करवाया। इन समस्याओं को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नॉलेज में डाला गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर सडक़ पर पत्थरों के कारण वाहन चालकों की परेशानी को दूर करने के लिए पैकवर्क करवाया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि इस सडक़ का पैचवर्क का कार्य विंटर सीजन में किया गया। विंटर सीजन में मैटेरियल का मिश्रण तापमान कम होने के कारण अच्छे से नहीं होता है। जमाव होने के कारण तारकोल अच्छे से पकड़ नहीं बना पाता है। जिस वजह से सडक़ में दो जगह मैटेरियल उखड़ गया है। ये पैकवर्क इस ठंड के मौसम में और जगहों से भी उखड़ सकता है। उन्होंने कहा कि फरवरी के अंत तक तापमान में काफी अंतर आ जाएग। इसके बाद मार्च माह में इस सडक़ को अंतिम रूप देते हुए तैयार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि लाडवा में हुई 4 दिसंबर की सैन जयंंती महारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा के लिए करोड़ रुपये की घोषणाएं की थी, इनमें सडक़ों लेकर भी घोषणाएं शामिल रहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीडब्ल्यूडी विभाग की 186.13 किलोमीटर की 82 सडक़ों का रख रखाव, 117.02 किलोमीटर की 30 सडक़ों का निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने और 37.46 किलोमीटर की 9 सडक़ों की 10.20 करोड़ की लागत से स्पेशल रिपेयर का कार्य करवाने की घोषणा की। इसी तरह मार्किटिंग बोर्ड की 81.71 किलोमीटर की 48 सडक़ों के रख रखाव, 6.36 किलोमीटर की सडक़ों का निर्माण कार्य और 34.73 किलोमीटर 20 सडक़े की स्पेशल रिपेयर करवाई जाएगी, जबकि 18.89 किलोमीटर की 9 सडक़ों की स्पेशल रिपेयर करवाई जा रही हैं। इसके साथ ही खेत खलियान घोषणा के तहत 25 किलोमीटर तक के रास्तों को पक्का करवाने को मंजूरी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel