पंचायत सहायकों नियमित करो,समान काम का समान वेतन दो

26 अगस्त 2025, आजमगढ़
पंचायत सहायकों नियमित करो,समान काम का समान वेतन दो, । संगठन बनाने दमन का खेल बन्द करो। माले
जिले में पंचायत सहायकों से विभाग के अन्यत्र काम कराने और विरोध करने पर एफआईआर दर्ज करने और पंचायत सहायकों को नियमित करने और समान काम का समान वेतन देने की मांग को लेकर सैकड़ों की तादाद में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया भाकपा-माले आजमगढ़ इकाई इनके आन्दोलन का समर्थन करती है भाकपा-माले जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि योगी सरकार नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ नाइंसाफी कर रही है विभाग का काम कराने के बजाय खेतों का डिजिटल सर्वे करा रही है और न करने पर एफआईआर दर्ज करवा रही है और मंहगाई के जमाने में 6000रुपये मानदेय दे रही है जो कहीं से न्याय संगत नहीं है उन्होंने कहा कि योगी सरकार जो लाखों युवाओं को रोजगार देने की बात करती है युवा, सरकार के मानदेय से सम्मान जनक जीवन भी नहीं जी सकते। इस, तरह का रोजगार युवाओं के सम्मान पर हमला हैसाथ ही योगी सरकार संगठन बनाने पर दमन ,कर लोगों के संगठन बनाने के लोकतान्त्रिक अधिकारों पर हमला कर रही है कामरेड सिंह ने कहा कि पंचायत सहायकों पर दर्ज एफआईआर वापस लिए जाएं। संगठन बनाने जैसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर सरकार द्वारा हमले पर रोक लगे।
सभी सहायक पंचायतों को नियमित किया जाए समान काम का समान वेतन दिया जाए। भाकपा-माले उनके अधिकार पर हमले का निन्दा करती है उनके सवालों को हल करने की मांग करती है।