राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुपीरियर इंडस्ट्रीज शराब फैक्ट्री के सामने हाईवे पर गहरे-गहरे गड्डों में वाहनों पर बैठे लोग फंसकर हो रहे हैं गंभीर चोटिल

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज,राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुपीरियर इंडस्ट्रीज शराब फैक्ट्री के सामने ओवरलोडेड ट्रैक्टर और ट्रैकों के द्वारा सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी है सड़क का यह हाल हो गया है कि आए दिन कोई न कोई इस सड़क पर बने गहरे – गहरे गड्डों में फंसकर चोटिल हो रहा है। हाल ही एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से विधौलिया से दवाई लेने शाम के समय सीबीगंज में मेडिकल पर आया। तथा दवाई लेकर सीबीगंज से विधौलिया वापस जाते समय हाईवे के गहरे-गहरे गड्डों में मोटर साइकिल का अगला पहिया धंस गया। तथा किसी के सिर में तो किसी के पैर में गंभीर चोटें लगीं हैं। पीड़ित चोटिल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मामला सीबीगंज स्थित नेशनल हाईवे पर बनी शराब फैक्ट्री के सामने वाली हाईवे सड़क का है। जहां पर शराब फैक्ट्री में आने वाले ओवरलोडेड ट्रकों की वजह से सड़क पर गहरे- गहरे गड्डे हो गए हैं। यह गड्डे इतना विकराल रूप ले चुके हैं । तथा इन गड्डों से अपने वाहन को बचाने के चक्कर में पीछे से आ रहे तेज गति वाहनों से आए दिन राहगीरों के एक्सीडेंट हो रहे है । तथा जो वाहन गलती से इन गढ़ों में फंस जाता है,तो वह वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाता हैं। स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले बरेली की सड़कों का फिलहाल तो यही हाल बना हुआ है, इस तरफ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्य देखने वाले अधिकारी और कर्मचारियों का कोई भी ध्यान नहीं जा रहा। जबकि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिले के आला अधिकारी परसाखेड़ा स्थित स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के लिए समय-समय पर इसी रास्ते से होकर गुजरते रहते हैं। तथा उनका भी ध्यान अभी तक इन खतरनाक गहरे-गहरे गड्डों पर नहीं गया है। जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।वहीं ऐसा लगता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग /जिला प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिन्दी रंगमंच दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Thu Apr 4 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली, ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के द्वारा संस्था के महासचिव सुनील धवन के निवास पर हिन्दी रंगमंच दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने बताया कि आधुनिक हिन्दी रंगमंच का पहला नाटक शीतला प्रसाद त्रिपाठी कृत जानकी मंगल का मंचन काशी […]

You May Like

Breaking News

advertisement