गाडिय़ों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान : सुरेंद्र सिंह

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

हरियाणा पुलिस द्वारा 1 अप्रैल से विशेष अभियान चलाते हुए की जाएगी कानूनी कार्यवाही,ऐसा करने वालों को भरना पड़ सकता है 10 हजार रूपये तक का जुर्माना।

कुरुक्षेत्र 31 मार्च : पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गाडिय़ों के शीशे पर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वाले लोग सावधान हो जाएं क्योंकि जिला पुलिस द्वारा 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत ऐसे वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे। हरियाणा पुलिस ऐसे वाहन चालको पर शिकंजा कसने जा रही है जो गाडिय़ों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूम रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गाडिय़ों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के विरूद्ध है और जिला पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी। ऐसे वाहन चालकों को नियमानुसार 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस बारे में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा पुलिस प्रशासन को दिशा-निर्देश भी जारी किए जा चुके है। इस अभियान को लेकर संबंधित क्षेत्रों के डीएसपी तथा एसीपी को इंचार्ज लगाया गया है। सभी लोगों को चाहिए कि वे यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें और इनकी उल्लंघना ना करें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और उनकी अनदेखी ना करें। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से चालान किए जाएंगे। यदि कोई भी नागरिक बुलेट पटाखा बजाते या गाडिय़ों पर ब्लैक फिल्म लगाए हुए पाया जाता है तो इसकी सूचना हरियाणा-112 पर अवश्य दें ताकि उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मछराल परिवार ने सनातन धर्म को बढ़ावा देते हुए बड़े ही सादगी से श्री केदार बदरीनाथ उत्तराखंड रामायण प्रचार सभा व अमृतवेला प्रभात सोसायटी सदस्यों द्वारा करवाया श्री सुन्दर काण्ड का पाठ व सत्संग

Sun Mar 31 , 2024
फिरोजपुर 31 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता }= मछराल परिवार ने ग्रह प्रवेश पर श्री सनातन धर्म के प्रचार को बढ़ावा देते हुए बड़े ही सादगी से श्री सुन्दर काण्ड का पाठ श्री केदार बदरीनाथ उत्तराखंड रामायण प्रचार सभा के संचालक पंडित अश्विनी शर्मा और उनके साथी भक्त जनों […]

You May Like

Breaking News

advertisement