अयोध्या:अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत की हथियारों के साथ फोटो वायरल

अयोध्या:———–
अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत की हथियारों के साथ फोटो वायरल
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
रामलला की नगरी अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य की एक विवादित फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करते दिख रहे है।परमहंस आचार्य ने खुद अपनी इस फोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल किया है. इसमें वह हाथ में बंदूक व कंधे पर गोलियां लगी बेल्ट को प्रदर्शित करते नजर आ रहे हैं. यह हथियार किसके हैं और परमहंस आचार्य ने कब यह फोटो खिंचाया इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. इतना ही पता चला है कि किसी और के हथियारों के साथ परमहंस आचार्य ने यह फोटो खिंचवाई है. सार्वजनिक तौर पर हथियारों का प्रदर्शन वैसे ही गैरकानूनी माना जाता है. इस फोटो के वायरल होने के बाद संत की आलोचना शुरू हो गई है.
परमहंस दास के बारे में जानकारी है कि वह अयोध्या की तपस्वी छावनी में बतौर उत्तराधिकारी रहते हैं. उनका नाता मूलतः बिहार से है. इनका बचपन एमपी में बीता. 2009 में अयोध्या आकर उन्होंने महंत नृत्य गोपालदास को अपना गुरू बनाया था. 2012 में तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर सर्वेश्वर दास की महंती के समय ही दीक्षा ली. जिसके बाद उत्तराधिकारी के तौर पर यहीं रहने लगे. सिवाय उत्तराधिकारी के उन पर कोई अन्य पद नहीं है, पर उन्होंने खुद को तपस्वी छावनी का स्वघोषित पीठाधीश्वर और महंत घोषित कर दिया है और नाम के आगे जगतगुरु भी लिखने लगे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गणतंत्र दिवस पर राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को जारी होगी पहली किश्त: श्री भूपेश बघेल

Fri Jan 7 , 2022
जांजगीर-चांपा, 07 जनवरी, 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली किश्त का भुगतान किया जाएगा। इस योजना से प्रदेश के 3 लाख 56 हजार 485 पात्र परिवार लाभान्वित होंगे। इन परिवारों […]

You May Like

advertisement