Uncategorized
फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने घूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस निकली फोटोग्राफर्स तिरंगा यात्रा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आजादी के 69 वॉ वर्ष क़ो बरेली फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा घूमधाम से मनाया गया, चौकी चौराहे स्थित गाँधी प्रतिमा पर मालापर्ण किया गया तथा सामूहिक राष्ट्रीय गान किया, तिरंगा यात्रा चौकी चौराहे से शहीद चौक तक निकली, शहीद वीरों क़ो नमन करके केक काट कर आजादी का जश्न मनाया, सभी सीनियर फोटोग्राफर्स क़ो स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l इस मौके पर अरविन्द आनन्द, रमाकांत शुक्ला, मुकेश सक्सेना, प्रमोद कुमार, प्रदीप सिंह, सकीना अंसारी, जाकिर खान, अरविन्द शर्मा, शाहिद अली, राजकिशोर मिश्रा, आकाश भारती, मोहित कुमार, दिनेश्वर दयाल आदि बड़ी संख्या मै फोटोग्राफर्स उपस्थित रहे l