बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल रेलवे स्टेशनों पर पीने का पानी भरपूर मात्रा है उपलब्ध

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल रेलवे स्टेशनों पर पीने का पानी भरपूर मात्रा है उपलब्ध

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : इज्जतनगर मंडल यात्रियों की सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार हेतु सदैव प्रयासरत है। ‘‘जब-जब पड़ती है भीषण गर्मी, और सूखने लगता है रेल यात्रियों का हलख, तब होती है उन्हें शीतल नीर की आस‘‘। इस कथन को चरित्रार्थ करने के लिए इज्जतनगर मंडल द्वारा यात्रियों को शीतल नीर उपलब्ध कराने के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं।
इज्जतनगर मंडल के रेलवे स्टेशनों यथा इज्जतनगर में 6; फर्रुखाबाद, कासगंज, पीलीभीत में 5-5; काठगोदाम, लालकुआं, मथुरा छावनी, काशीपुर, बरेली सिटी, बदायूँ, भोजीपुरा में 4-4; रुद्रपुर सिटी, कन्नौज, टनकपुर में 3-3; फतेहगढ़, हल्द्वानी, हाथरस सिटी, बरेली जं., बहेड़ी, किच्छा में 2-2 तथा गुरसहायगंज, कायमगंज, बिलासपुर रोड, गंजडुण्डवारा, पटियाली, रावतपुर, बिल्हौर, रामनगर, बाजपुर, उझानी एवं पंतनगर में 1-1 जल शीतक लगाये गये हैं। इस तरह मंडल के 31 रेलवे स्टेशनों पर कुल 81 जल शीतक कार्यशील अवस्था में हंै, जिससे रेल यात्रियों एवं उपयोगकत्र्ताओं को इस भीषण गर्मी में शीतल जल उपलब्ध हो सके।
इज्जतनगर मंडल के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1829 टेप जलापूर्ति के अतिरिक्त 369 इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प भी उपलब्ध हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: केसीएमटी में स्किल बिल्डिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Sat Apr 29 , 2023
केसीएमटी में स्किल बिल्डिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : खंडेलवाल कॉलेज के कंप्यूटर संकाय द्वारा महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों हित में एक सुप्रसिद्ध कंप्यूटर कंपनी एडयूनेट फाउन्डेशन के कुशल प्रशिक्षण में श्री वैभव चोपड़ा एवं शमी अहमद द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन […]

You May Like

Breaking News

advertisement