कला व संस्कृति के क्षेत्र में कुवि अग्रणीः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

राज्य युवा उत्सव-2025 के विजेताओं को कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 13 दिसम्बर : इंद्रधनुष सभागार, पंचकूला में 8 से 10 दिसम्बर 2025 तक आयोजित राज्य युवा उत्सव-2025 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ग्रुप फोक डांस टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया और पूरे प्रदेश में कु.वि. का नाम गर्व से ऊँचा किया। वहीं विधि विभाग की छात्रा उपासना ने डिक्लेमेशन में तथा जगदीप ने पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीतकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने ग्रुप डांस टीम, उपासना और जगदीप सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की प्रतिभा, समर्पण और सृजनशीलता का प्रमाण है। कला व संस्कृति के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अग्रणी है। प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि राष्ट्रीय मंच तक पहुँचना छात्रों की मेहनत व सांस्कृतिक प्रतिबद्धता का परिणाम है। यह उपलब्धि आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी नई ऊर्जा प्रदान करेगी। उन्होंने सभी टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं। कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने कहा कि कु.वि. की इन ऐतिहासिक उपलब्धियों ने विश्वविद्यालय को प्रदेश के सांस्कृतिक मानचित्र में अग्रणी पायदान पर स्थापित कर दिया है। गौरतलब है यह पूरी टीम छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजी गई थी और अब राष्ट्रीय स्तर पर भी विश्वविद्यालय के झंडे को ऊंचा करने के लिए तैयार है। टीम अब 12-14 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. ए.आर चौधरी, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, डॉ़ हरविन्द्र लोंगोवाल, सन्नी कुमार, डॉ. जितेन्द्र जांगडा मौजूद रहे।




