फतेहगंज पश्चिमी निवासी चंद्रपाल सागर की लाश पेड़ से लटकी मिली, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला नौगवां निवासी चंद्रपाल सागर पुत्र स्वर्गीय रामदास का शव भोजीपुरा थाना क्षेत्र में अभयपुर अगरास मार्ग पर शव पेड़ पर लटका मिला। घटना गोपालपुर स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय के पास हुई, पेड़ पर लाश लटकी होने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार सोहरा गांव निवासी दुकानदार इस्लाम हुसैन नेताजी एवं अफजाल अंसारी ने बताया कि गत दिवस शनिवार सुबह लगभग 10 बजे अभयपुर अगरास रोड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव को पेड़ से लटका होने की सूचना मिली तो तुरंत ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। और उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही भोजीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लोगों से पूछताछ की। घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला नौगवां निवासी तारा देवी स्कूल के प्रधानाचार्य अनार सिंह सागर ने पेड़ पर लटकी अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान कर बताया कि मृतक व्यक्ति चंद्रपाल पुत्र स्वर्गीय रामदास मोहल्ला नौगवां निवासी है। मृतक की दो बेटी हैं जिनकी शादी हो चुकी है। और मृतक की ससुराल बरेली के हजियापुर मोहल्ले में है। मृतक चंद्रपाल का पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा है। उसकी पत्नी मायके में रहती हैं। मृतक के बड़े भाई का नाम राजकुमार और छोटे भाई का नाम हिमांशु है। और उनके चाचा का नाम सोमपाल है यह लोग बाहर नौकरी करते हैं। इसी कारण घर में ताला पड़ा रहता है।
थाना भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी मौहल्ला नौगवां निवासी चंद्रपाल सागर पुत्र रामदास का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या।




