थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा पीड़िता की नहीं सुनी फरियाद, दर – दर भटकने को मजबूर

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : एक मां ने अपनी बेटी व अपनी नातिन के अगवा करने का आरोप अपने ही दामाद पर लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर देकर थाना पुलिस से अपनी बेटी और नातिन की दामाद से मुक्ति की गुहार लगाई है। यह मामला दहेज प्रथा से जुड़ा हुआ है बावजूद इसके थाना पुलिस ने इस पर कोई भी एक्शन लिया हो फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र के चन्द्पुर जोगियान की रहने वाली शकुन्तला देवी पत्नी जागन ने थाना सीबीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनकी लडकी की शादी 4 साल पहले थाना कटरा के गाँव नवादा (उखली) के संजीव गिरि पुत्र कुन्जन गिरि के साथ हुआ था। उनकी लडकी ज्योति का ससुरालीयों से दहेज प्रथा का मुकदमा चल रहा है। जिस कारण उनकी लडकी मायके में रह रही है, अचानक उनकी लड़की की बेटी की तबीयत खराब हो गई जिस कारण से बेटी की दवाई दिलवाने के लिए वह गांव से सीबीगंज गई थी। लेकिन उनकी बेटी व उसकी बच्ची घर वापस नही पहुंच सकी। जिनकी खोजबीन में शकुंतला व उनके परिवार ने काफी तलाश की लेकिन उनकी बेटी व नातिन का कोई अता पता नहीं चला। जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तब शकुंतला व उनके पति लडकी के ससुराल पहुंचे तो पता चला कि लडकी व बच्ची को दामाद संजीव गिरि व अन्य लोग अगवा करके ले गए है तथा लडकी को बुरी तरह से मारा पीटा जा रहा है तथा शारीरिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। शकुंतला को आशंका है कि उनकी लडकी व उसकी बच्ची के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। इसको लेकर शकुंतला ने थाना सीबीगंज पुलिस को लिखित तहरीर देकर अपनी बेटी व उसकी बेटी के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। लेकिन थाना सीबीगंज पुलिस इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई करती हुई दिखाई नहीं दे रही है, पीड़िता को थाने से बगैर किसी आश्वासन के बैरंग वापस कर दिया गया है अब देखना होगा कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कब मुकदमा दर्ज होता है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस अधिकारियों द्वारा फोर्स व अर्द्धसैनिक बल के साथ बरेली के द्वितीय सर्किल एवं मीडिया सर्किल सहित क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशी क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन किया गया

Wed Mar 27 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में जनपदीय पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स व अर्धसैनिक बल के साथ जनपद बरेली के द्वितीय सर्किल एवं मीरगंज सर्किल क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया […]

You May Like

Breaking News

advertisement