Uncategorized
थाना किला पुलिस द्वारा थाना किला में महाशिवरात्रि शोभायात्रा को सिविल डिफेंस के साथ एक एक मीटिंग का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सोमनाथ मंदिर कुंवरपुर बरेली द्वारा हर वर्ष की भांति ही शिवरात्रि शोभायात्रा दिन बुद्धवार को दोपहर दो बजे से निकली जाएगी। तथा इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक किला द्वारा सिविल डिफेंस की शोभायात्रा के संबंध में एक आवश्यक मीटिंग थाना किला परिसर में बुलाई गई है। वहीं कुवंरपुर पोस्ट की ओर से पंडित संजय कुमार शर्मा डिप्टी पोस्टमार्टम के साथ पोस्ट के समस्त गार्डन ने पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करने व शुभ यात्रा निकलवाने का पूरा सहयोग करने का आश्वासन पुलिस प्रशासन को दिया । तथा निम्न वार्डन ने मीटिंग में प्रतिभाग किया। जफर इकबाल आईसीयू लोकेश मौर्य डिप्टी पोस्ट वार्डन झंकार सक्सेना डिप्टी पोस्ट बlर्डन सुल्तान अंसारी पूर्व पोस्ट बर्डन।