राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान भारत ने मनाई भारत रत्न भारतीय संविधान के निर्माता डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि.) भारत के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वें जन्मदिवस पर बरेली स्थित कोतवाली के सामने अंबेडकर पार्क में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर मलार्पण कर बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जयंती के मौके पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के मऊ में हुआ था बाबा एक समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता, और राजनीतिज्ञ थे उन्होंने भारत के संविधान को आकार देने में एक अहम भूमिका निभाई वे भारत के पहले विधिक और न्याय मंत्री बने बाबासाहेब ने बंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल कर के कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की और भारत में जातियों और उसका तंत्र उत्पात्री और उसका विकास पर एक निबंध लिखा, और अपने जन्म 14 अप्रैल को दलित आइकॉन के सम्मान मैं मनाने की प्रेरणा देते हुए अपना सारा काम और जीवन मजदूरों, महिलाओं और अछूतों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया और शिक्षा दी शिक्षित बनो और संगठित रहो भारत के संविधान में भारत वासियों को समानता का अधिकार का कानून अपने अनुच्छेदों में पारित किया मैं ऐसे भारत के संविधान के रचयिता को आज उनकी जयंती पर उन्हे शत-शत नमन करती हूं संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने डॉ भीमराव अंबेडकर को उनकी मूर्ति पर मालार्पण कर उन्हें शत-शत नमन करते हुए कहा बाबासाहेब नें दलित वध वर्ग उत्थान के लि भरकस प्रयास किया और महाड सत्याग्रह का नेतृत्व किया था और दलित वर्ग के हित की रक्षा के लिये स्वतंत्र लेवर पार्टी का गठन किया था भारतीय संविधान में सभी का हित रखते हुए को मौलिक अधिकार, शिक्षा का अधिकार, अपने-अपने धर्मो अनुसार पूजा पाठ का अधिकार और समानता का अधिकार दिया जो कि आज मानव अधिकार के रूप में दलितअत्याचार, महिला अत्याचार, एवं धार्मिक अत्याचारों से मानवो की रक्षा कर रहा है मैं बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान को प्रणाम करता हूं बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरी बाबू खंडेलवाल चीनी वाले, मुकेश मेहंदीरत्ता, राकेश कुमार मौर्य, अभय भटनागर, संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, सौरभ अग्रवाल, भारतेंदु सिंह, जे.आर गुप्ता, अजय मिश्रा, सदस्य अखिलेश गुप्ता, रामकिशोर, चंद्र प्रकाश, प्रिंस सक्सेना, भीकम सिंह, राजकुमार अग्रवाल, आदि जन सैलाब मौजूद रहा ।