मेहनत और लगन से पाई जा सकती है सफलता : पूजा शर्मा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
छात्र रोहन ने सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट पहली बार में ही सफलता प्राप्त की
श्री महावीर स्कूल में खुशी का माहौल।
कुरुक्षेत्र, 9 जुलाई : रेलवे रोड स्थित श्री महावीर जैन स्कूल के 2020 सत्र के छात्र रोहन ने सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट पहली बार में ही सफलता प्राप्त की। होनहार छात्र रोहन का जज्बा अपने मकसद को लेकर स्कूल समय से ही सराहनीय रहा है अपने इस होनहार छात्र की कामयाबी को देखकर सभी अध्यापक गण व प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा शर्मा खुशी से गदगद हो गए। प्रधानाचार्या पूजा शर्मा ने कहा कि कड़ी,मेहनत, एकाग्रता पूर्ण निष्ठा से किए गए कार्यों के द्वारा जीवन में सबसे ऊंची मंजिल पर पहुंचा जा सकता है। इसलिए विद्यार्थी पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करें। उन्होंने विद्यालय के अन्य छात्रों को भी इसी तरह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने को कहा।