Uncategorized
नागरिक सुरक्षा संगठन अलखनाथ प्रभाग के पोस्ट राजेन्द्र नगर की ओर से चाय का हुआ वितरण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नागरिक सुरक्षा संगठन अलखनाथ प्रभाग के पोस्ट राजेंद्र नगर की और से मकर संक्रांति के अवसर पर छत्रपति शिवा जी चौक पर चाय का वितरण किया गया।इस अवसर पर अलखनाथ प्रभाग के घटना नियंत्रक अधिकारी कंबलजीत सिंह ,डिप्टी पोस्ट वार्डेन त्रिवरीनाथ नीतू द्विवेदी,पोस्ट वार्डेन राजेंद्र नगर हरपाल मौर्य,डिप्टी पोस्ट वार्डेन संजीव अवस्थी,सेक्टर वॉर्डन पुनीत अग्रवाल,संदीप सिंह,संजीव गुप्ता,रवीश कुमार,रमेश साहू आदि मौजूद रहे।